बिजली और सडक के लिए मेजर बघेल ने किया लोटांगण आंदोलन

मनपा प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी देने के बावजूद कोई अधिकारी नहीं पहुंचा

* क्षेत्र के नागरिकों में तीव्र असंतोष
अमरावती/दि.12- भूतपूर्व राष्ट्रपति के बंगले के पास से शुक्रवार बाजार चौक तक सडकों पर गिरे गड्ढे दुरूस्त करने और स्ट्रीट लाइट शुरू करने की मांग को लेकर मेजर राजेंद्रसिंग बघेल ने मनपा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था. मांग पूर्ण न होने पर उन्होंने लोटांगण आंदोलन करने की चेतावनी दी. इसके तहत आज शुक्रवार 12 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे उन्होंने अपना आंदोलन किया. इस आंदोलन के दौरान परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. विशेष बात यह है कि ज्ञापन सौंपकर चेतावनी देने के बावजूद मनपा का कोई भी अधिकारी आंदोलन स्थल पर नहीं पहुंचा.
मेजर राजेंद्रसिंग बघेल ने भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के बंगले सेे मोहनसिंह ठाकुर के घर तक सडक की दयनीय अवस्था और अंधेरे का साम्राज्य तथा शिवाजी नगर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पुतले के सामने जानलेवा गड्ढो को दुरूस्त करने की मांग को लेकर मनपा प्रशासन को अनेक बार ज्ञापन सौंपे हैं. लेकिन पिछले एक वर्ष से उनकी इस मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया जा हर है. इस कारण 10 दिसंबर को उन्होंने अपनी मांग पूर्ण न होने पर शुक्रवार 12 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे भूतपूर्व राष्ट्रपति के बंगले के पास से शुक्रवार बाजार चौक तक लोटांगण आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद मनपा प्रशासन ने कोई दखल नहीं ली. तब मेजर राजेंद्रसिंग बघेल ने परिसर के सैंकडो नागरिकों की उपस्थिति में लोटांगण आंदोलन किया और मनपा प्रशासन की लापरवाह कार्यप्रणाली की कडी निंदा की. उनका कहना था कि सडक पर गड्ढे और हायमास्ट लाइट समेत मार्ग के स्ट्रीट लाइट बंद रहने से हमेशा दुर्गघटना की संभावना बनी रहती है. शुक्रवार बाजार के दिन भारी भीड रहती हैं. जिससे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता हैं. एक तरफ मनपा प्रशासन ‘हैप्पी स्ट्रीट’ कार्यक्रम के तहत नागरिकों को अच्छे स्वास्थ्य का संदेश दे रही है. वहीं शहर के अनेक इलाकों के सडकों की दयनीय अवस्था है. पिछले एक साल से इस समस्या को हल करने बाबत मनपा को ज्ञापन सौंपे जा रहे है. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई हैं. इस आंदोलन के दौरान नागरिकों में तीव्र रोष देखा गया.

Back to top button