घाटलाडकी परिसर में फिर तेंदुए की दहशत
नागरवाडी, विश्रोष्ठी, वागडोह, वणी क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण

शिरजगांव कसबा/दि.29 – चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत आनेवाले शिरजगांव कसबा के घाटलाडकी खेत परिसर में फिर से तेंदुए की दहशत फैल गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि नागरवाडी, विसरोली, वाघडोह क्षेत्रों में तेंदुए के विचरण की शिकायतें सामने आने के बावजूद अब तक वन विभाग ने इसकी कोई दखल नहीं ली है. तेंदुए के स्वच्छंद विचरण से आसपास के इलाके में तेंदुए की मौजूदगी से किसानों में भय का माहौल बन गया है. कुछ महीने पहले भी इसी क्षेत्र में तेंदुए की दहशत थी. तेंदुए ने किसानों के कई पालतू जानवरों का शिकार किया था. उसे पकडने के लिए किसानों ने वन विभाग को कई बार ज्ञापन दिए गए थे.
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में संतरा गेहूं, प्याज, कपास, तुअर जैसी फसलों की अधिक पैदावार होने के कारण किसानों को रात के समय खेतों में जाना पडा है. साथ ही महावितरण द्बारा रात को ही बिजली आपूर्ति मिलने से वर्तमान में संतरा, गेहू और प्याज की फसलों को पानी देने के लिए भी रात में खेत जाना मजबूरी हो गई हैं. लगातार हो रही इन घटनाओं से किसान चिंतित हैं. खेती का काम कैसे किया जाए, इस दुविधा में किसान दिखाई दे रहे हैं. कपास की चुनाई, तुअर की कटाई तथा खेत के अन्य काम पूरी तरह ठप पड गए हैं.
नागरिकों का कहना है कि तेंदुए को पकडने के लिए वन विभाग ने अब तक पिंजरा भी नहीं लगाया हैं. इसलिए तेंदुए से होने वाली किसी भी जान-माल की हानि और किसानों की फसलों के नुकसान के लिए वन विभाग ही जिम्मेदार रहेगा.ग्रामीणोें ने किसी भी अप्रिय घटना के होने से पहले वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस गंभीर विषय पर ध्यान देने की मांग की हैं.





