मनपा के 27 में से 5 संकुलों की लीज समाप्त

अमरावती/दि.12 – मनपा के 27 में से 5 व्यापारी संकुलों की लीज समाप्त हुई रहीं तो भी अब तक शासन निर्णय के मुताबिक किराया बढाने बाबत कुछ तय नहीं हुआ हैं. इस कारण पुराने दर के मुताबिक नाममात्र किराया मनपा को निश्चित करना पड रहा है.
निगमायुक्त के अध्यक्षता में व्यापारी संकुल का किराया निश्चित करने के लिए समिति गठित की गई हैं. किराया निश्चित करने का अधिकार 8 सदस्यीय समिति को रहा तो भी व्यापारी संकुल की दुकानों का किराया यह रेडीरेकनर के 0.7 प्रतिशत से कम न हो तथा एक साथ दोगुना किराया निश्चत न किया जाए ऐसा शासन का निर्णय हैं. मनपा के राजकमल चौक के दादासाहेब खापर्डे, सूरज बिल्डर, सुभाषचंद्र बोस, जयस्तंभ चौक के प्रियदर्शनी मार्केट, जवाहरगेट के व्यापारी सकुंल की लीज समाप्त हो गई हैं. साथ ही अन्य 22 व्यापारी संकुल की लीज यह जल्द समाप्त होनेवाली है. इन 27 व्यापारी संकुल बाबत हमेशा विवाद हो रहा हैं. इस कारण दुकानदार न्यायालय में गए है. शासन ने ही मनपा के व्यापारी संकुल का किराया किस तरह निश्चित करना, इस बाबत निर्णय लिया हैं.





