हरे और भगवा के झगडे को छोडो, पहले किसानों को बचाओ
बच्चू कडू के आंदोलन में सत्यपाल महाराज ने सप्तखंजिरी से किया व्यवस्था पर प्रहार

अमरावती/दि.11- जाति व धर्म की राजनीति में बिना अटके तथा हरे व भगवा रंग की झंझट में बिना पडे सबसे पहले अन्नदाता कहे जाते किसानों के अस्तित्व को बचाए रखने पर ध्यान देना जरुरी है. क्योंकि किसानों के ही हाथों में एक दाने से हजार दाने पैदा करने की ताकत है. ऐसे में अपने बलिराजा के अधिकारों हेतु हम सभी ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा किए जा रहे अन्नत्याग आंदोलन के साथ पूरी तरह जुडना चाहिए, इस आशय का आवाहन सप्तखंजिरी वादक व समाज प्रबोधनकार सत्यपाल महाराज द्वारा गत रोज गुरुकुंज मोझरी में किया गया .
बता दें कि, विगत 8 जून से प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने किसानों की मांगो को लेकर आमरण अनशन करना शुरु किया है. जहां पर कल अनशन के तीसरे दिन सप्तखंजिरी वादक सत्यपाल महाराज ने भेंट देते हुए कीर्तन के जरिए किसानों के महत्व को प्रतिपादित किया. साथ ही अपनी सत्यवाणी से अन्याय के खिलाफ सप्तखंजिरी का प्रहार भी किया. इस समय लक्ष्मणदास काले महाराज, रवि मानव, संदीपपाल महाराज गिते, सपा महाराज बारकर, पंकजपाल राठोड, वेदांतपाल मुंदाने, व विनोद माथुरकर सहित प्रहार पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा अमरावती सहित राज्यो के अन्य जिलो से आए किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.





