भारतीय महाविद्याालय में व्याख्यान व निबंध स्पर्धा
विद्यार्थियों नें बडी संख्या में लिया सहभाग

मोर्शी /दि.26 – भारतीय विद्या मंदिर अमरावती द्वारा संचालीत स्थानीय भारतीय महाविद्यालय में मराठी विभाग की ओर से एकात्म मानव दर्शन इस विषय पर व्याख्यान व निबंध स्पर्धा का आयोजन 25 अगस्त को किया गया था. संत ज्ञानेश्वर महाराज की 750 वी जयंती के निमित्त तथा पं. दिन दयाल उपाध्याय ने प्राचीन भारतीय तत्वज्ञान पर आधारित ‘एकात्म मानव दर्शन’ विशद करने वाला व्याख्यान दिया था. जिसे 2025 में 60 वर्ष पूर्ण हो रहे है.
पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की पुण्यतिथी के निमित्त आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संतोष आगरकर ने की कार्यक्रम का प्रास्ताविक मराठी विभाग प्रमुख डॉ. भगवान ने किया तथा संचालन वैशाली पलसापुरे ने किया. इस समय डॉ.आर. जी. बांबोले, डॉ. संदीप राउत, डॉ. शिरीष टोपरे, एड एल.आर. टेंभूर्णे, डॉ. सावन देशमुख, प्रा. अरविंंद पाझारे उपस्थित थे. निबंध स्पर्धा के लिए बडी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभाग लिया.स्पर्धा में पहला, दुसरा,तिसरा क्रमांक प्राप्त विद्यार्थियों को ग्रंथ प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.





