ह्दयरोग डॉ. शिवराज शिंदे का व्याख्यान व सत्कार समारोह
महाराष्ट्र होमिओ डॉक्टर्स असोसिएशन का आयोजन

अमरावती/दि.18-महाराष्ट्र होमिओ डॉक्टर्स असोसिएशन अमरावती अंतर्गत रविवार 15 जून की शाम 7 बजे हॉटेल ग्रेस इन में संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल अमरावती के सुप्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ.शिवराज शिंदे के व्याख्यान का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के सचिव प्रा.सागर पासेबंद, संगठन के मौजूदा अध्यक्ष डॉ.अशोक उमप, वक्ता डॉ. शिवराज शिंदे, पूर्व अध्यक्ष डॉ.सुरेंद्र कालबांडे, आय.पी.पी. डॉ.राजीव रोडे, सचिव डॉ.विपुल भट्टड, लेडीविंग चेअर पर्सन डॉ.पल्लवी चौधरी, प्रकल्प प्रमुख डॉ.मधुरा कहाले की उपस्थिति रही.
सर्वप्रथम डॉ.सॅम्युअल हॅनिमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. संगठन के अध्यक्ष डॉ.अशोक उमप ने प्रस्तावना रखी. तथा कार्यक्रम की प्रकल्प प्रमुख डॉ.मधुरा कहाले यांनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट पेश की. सहप्रकल्प प्रमुख डॉ.अभिजित रंगे ने उन्हें सहयोग किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ.मनोज चौधरी व डॉ.शितल चौधरी ने किया. इसके पश्चात संगठन के पूर्व अध्यक्ष तथा संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के सदस्य डॉ.गुणवंत डाहाने ने एमएमसी रेजिस्ट्रेशन के बारे में सदन को सकारात्मक जानकारी दी. इस अवसर पर संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के सचिव प्रा. सागर पासेबंद ने हॉस्पिटल में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं के बारे में बताया. कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण सीएमई के लिए डॉ. संदीप बुटे ने डॉ. शिवराज शिंदे को आमंत्रित किया. डॉ.शिवराज शिंदे ने अक्यूट कोरोनारी सिँड्रोम व ऍडव्हान्ससेस इन कोरोनारी इंटरवेन्शन इस विषय पर सरल भाषा में विस्तृत मार्गदर्शन किया. पश्चात सत्कारमूर्ति प्रा.सागर पासेबंद व डॉ.शिवराज शिंदे का शाल,श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.शुभम मालानी व प्रसिद्ध पॅथोलॉजिस्ट डॉ.कामना शुभम मालानी भी उपस्थित रहने पर उनका भी संगठन की ओर से सम्मान किया गया. इस अवसर पर डॉ. अनुप विधले एवं डॉ. नेहा अनुप विधले की भी उपस्थिति रही. कार्यक्रम दौरान संगठन की ओर से मेधावी छात्रों का सत्कार किया गया. इन छात्रों में दीक्षिता अमोल आचार्य, आराध्य प्रेम चौधरी, नतालिया फिरोझ शेख, आरोही मिलिंद कहाले, अमोघ सागर भुताडा, तनिष्क विक्की पिंजानी, अँजेल विक्की पिंजानी, पूर्वाई पडोले, आयुष मोहोड का समावेश रहा तथा इस वर्ष सिसिएमपी कोर्स उत्तीर्ण करने पर डॉ. पल्लवी चौधरी, डॉ. मधुरा काहाले, डॉ.राहुल ठाकरे, डॉ. प्रियांका दीक्षित, डॉ.पुष्पा साबू, डॉ. सुखदा निंभोरकर, डॉ.सुनीता भाटिया, डॉ. अंबरीश बेठरिया, डॉ. दिप्ती माहोरे का पुष्पगुछ देकर गौरव किया गया. कार्यक्रम में सभी ने बडी संख्या में उपस्थिति दर्शाने पर संगठन के सचिव डॉ.विपुल भट्टड ने आभार माना.





