मनपा में सूचना अधिकार पर व्याख्यान

अमरावती/दि.4– आजादी का अमृत महोत्सव अभियान अंतर्गत आज अमरावती महानगर पालिका द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम 2005 पर मार्गदर्शन हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया था. मनपा के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागार में आयोजीत इस कार्यक्रम में सूचना अधिकार अधिनियम के विशेषज्ञ व राष्ट्रीय प्रशिक्षक एड. राजेंद्र पांडे ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया और सूचना अधिकार अधिनियम 2005 को लेकर बडे विस्तार के साथ जानकारी दी. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य सूचना आयोग की अमरावती खंडपीठ के सूचना आयुक्त डॉ. विनय सिन्हा द्वारा किया गया. इस अवसर पर मनपा के अधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.





