अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत
एसआरपीएफ गेट के सामने हुआ हादसा

अमरावती /दि.4 – समीपस्थ चांदुर रेलवे मार्ग स्थित राज्य आरक्षित पुलिस दल यानि एसआरपीएफ वसाहत के निकट जंगल से निकलकर रास्ता पार कर रहे एक तेंदुए को बीती रात किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. कल रात 7.30 बजे के आसपास घटित इस घटना में 6 से 7 वर्ष की आयु वाले नर तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही वडाली आरएफओ कार्यालय की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही फ्रेजरपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि, वडाली एवं एसआरपीएफ परिसर से सटे हुए जंगल सहित विद्यापीठ एवं चांदुर रेलवे व मार्डी रोड परिसर के बीच तेंदुओं का संचार क्षेत्र है. अपने इसी संचार क्षेत्र में घुमते हुए बीती रात 6 से 7 वर्ष की आयु वाला नर तेंदुआ एसआरपीएफ कैम्प के पास स्थित जंगल से निकलकर रास्ता पार कर रहा था, तभी उसे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बुरी तरह से घायल हो जाने के चलते उस तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलने के बाद फ्रेजरपुरा पुलिस एवं वडाली एसआरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए वडाली आरएफओ की टीम ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया.
इस बारे में जानकारी मिलते हुए वडाली के आरएफओ प्रदीप भड ने बताया कि, सरकारी पशु वैद्यकीय अधिकारी व वरिष्ठ वन अधिकारियों सहित वन्यजीव प्रेमी संगठनों के पदाधिकारियों की देखरेख के तहत इस तेंदुए का इन कैमरा पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार किया जाएगा.





