पीडीएमसी के गर्ल्स होस्टल में घुसा तेंदुआ
जानकारी मिलते ही वन विभाग ने शुरु की खोजबीन

अमरावती /दि.30 – स्थानीय पंचवटी चौराहे के पास स्थित पीडीएमसी के गर्ल्स होस्टल परिसर में सोमवार की रात तेंदुआ दिखाई देते ही पूरे क्षेत्र में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के पथक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तेंदुए की खोजबीन करनी शुरु की. लेकिन पूरी रात चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद तेंदुए का कहीं कोई पता नहीं चल पाया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पीडीएमसी के एक कर्मचारी को गर्ल्स होस्टल के पीछे खुले मैदान में एक जगह पर तेंदुआ घुमता दिखाई दिया. तेंदुए को देखते ही भयभीत हुए कर्मचारी ने तुरंत ही इसकी जानकारी अपने वरिष्ठों को दी. जिन्होंने तुरंत ही वन विभाग को सूचित किया. एक रिहायशी परिसर में तेंदुआ दिखाई देने की खबर मिलते ही वन विभाग का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा जांच-पडताल करनी शुरु की. जिसके तहत टॉर्च की रोशनी में घने अंधेरे के बीच सर्च ऑपरेशन चलाया गया और पूरे परिसर में लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया. लेकिन देर रात तक तेंदुए का कहीं कोई पता नहीं चला. इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक वनसंरक्षक ज्ञानेश्वर देसाई ने बताया कि, पीडीएमसी परिसर में तेंदुआ घुमता दिखाई देने की खबर मिली थी. जिसके बाद पूरे परिसर में वन विभाग की टीम द्वारा जांच-पडताल की गई. लेकिन कहीं पर भी तेंदुए का कोई पता नहीं चला.





