नागपुर की रिहायशी इमारत में घुसा तेंदुआ
चार घंटे के रोमांचक रेस्क्यू के बाद पकड़ा गया

नागपुर /दि.19 – नागपुर के भांडेवाड़ी क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय सनसनी मच गई, जब घनी आबादी वाले इलाके की एक आवासीय इमारत के दूसरे माले पर अचानक एक तेंदुआ घुस आया. सुबह करीब सात बजे एक छोटे बच्चे ने घर के भीतर तेंदुआ देखा. उसे पहले तेंदुए की पूंछ दिखी, जिस पर उसने चप्पल फेंकी. पूंछ में हरकत होते ही बच्चे को शक हुआ और उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी. घरवालों ने पुष्टि की कि घर में तेंदुआ है, जिसके बाद खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने तुरंत हेल्प फॉर एनिमल वेल्फेयर एसोसिएशन नागपुर को सूचना दी. संस्था का दल मौके पर पहुंचा और स्थिति की गंभीरता देखते हुए वन विभाग के टीटीसी सेंटर को सूचित किया गया. पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और भीड़ को दूरी बनाए रखने का आग्रह किया. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने से कुछ समय तक माहौल तनावपूर्ण रहा. वन विभाग की टीम ने करीब चार घंटे के अभियान के बाद तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज कर बेहोश किया और सुरक्षित कब्जे में ले लिया. अभियान सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.





