पायविहीर में तेंदुए ने किया गाय का शिकार

तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने दी जानकारी

पथ्रोट/दि.16 – यहां के जंगल क्षेत्र से सटकर स्थित पायविहीर गांव के खेत में तेंदुए ने एक गाय का शिकार किया. यह घटना शनिवार मध्यरात्री को घटित हुई. इस संदर्भ में घटनास्थल पर तेंदुए के पगमार्क बरामद हुए है. इस घटना के कारण परिसर के नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. इस घटना की वन विभाग को तत्काल जानकारी दी गई है.
कासमपुर निवासी अरूण मोतीराम कालपांडे के गोपालकृष्ण गौरक्षण की गाय चरने के लिए पायविहीर निवासी प्रसाद संगई के खेत में गई थी. कासमपुर से पायविहीर यह 8 किमी दूरी पर रहने से कुछ दिन गाय का मुकाम वहा रखा गया था. लेकिन रविवार 14 सितंबर को वह एक गाय कम दिखाई दी. उस गाय की तलाश चौकीदार ने ली तब वह गाय मृतावस्था में पडी दिखाई दी और जंगली प्राणी द्बारा गाय का शिकार किए जाने का पता चला. इस कारण रामलाल काले ने तत्काल इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी.

* पगमार्क दिखाई दिए
गाय का शिकार होनी की जानकारी मिलते ही वनरक्षक अंकिता मुंडे ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. घटनास्थल पर तेंदुए के पंजों के निशान दिखाई दिए. इस कारण आसपास के परिसर में दहशत का वातावरण है.

* शनिवार को भी तेंदुआ और शावक दिखाई दिए
योगेश मारूती कईकाडे नामक किसान को और अंजनगांव सुर्जी निवासी व्यापारी को गोंडवाघोली जाते समय तेंदुआ अपने बछडो के साथ टेकडी पर चछता दिखाई दे रहा था. गोंडवाघोली के पास स्थित सडक के पास की टेकडी से पैदल पायविहीर मार्ग से गया रहने की वहां के प्रत्यक्षदर्शी नागरिकों ने जानकारी दी.

* वनविभाग ने लगाया था ट्रैप कैमरा
तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी मिलते ही वनविभाग द्बारा प्राणियों की खोज में एक दल जंगल में भेजा गया था. शनिवार को जहां सुबह तेंदुआ बैठा था वहां ट्रैप कैमरा लगाया गया था. लेकिन कैमरे में तेंदुआ दिखाई नहीं दिया, ऐसी जानकारी परतवाडा वनपरिक्षेत्र कार्यालय के राउंड ऑफिसर सुधीर हाथे ने दी. लेकिन तेंदुए द्बारा गाय का शिकार किए जाने से नागरिकों में दहशत व्याप्त है.

Back to top button