शाहू वाडी में तेंदुए ने किया दंपत्ति का शिकार

कोल्हापुर/ दि.19 – शाहूवाडी तहसील के परलेनिनाई में आज सबेरे तेंदुए के हमले में एक वृध्द दंपत्ति की जान चली गई. मृतकों के नाम रखुबाई नीनू कंक और नीनू यशवंत कंक है. घटना से पूरी शाहूवाडी में दहशत मची है. भेंडवडे गांव में जंगल के पास दोनों की लाशे मिली है. जंगली जानवर ने दोनों मृतदेह के हाथ और पैर चबा डाले थे. यह हमला अत्यंत हिंसक रहने की जानकारी देते हुए वन विभाग नरभक्षक तेंदुएं को खोज रहा है.





