तेंदुए ने लगाई दोपहिया पर छलांग,बेटी घायल, बाल-बाल बचा परिवार
मिरर के पीछे से दौडता आते दिखा तेंदुआ तो बचने बढाई रफतार

*राजुरा मार्ग की घटना
अमरावती/ दि.4– मासोद का एक परिवार दोपहिया से (चौबलसीट) शहर में बेटी का यूनिफॉर्म खरीदने को आ रहा था. तभी दोपहिया चला रहे व्यक्ति ने मिरर में एक तेंदुआ पिछे से छलांग लगाता दिखा.
दोपहिया चालक ने समयसूचकता दिखाकर दोपहिया की रफ्तार बढाई लेकिन उनके दोपहिया की रफ्तार तेंदुओ की रफ्तार के सामने नहीं टिकी और तेंदए ने वाहन पर हमला कर दिया जिसमें वाहन पर सबसे पीछे बैठी बेटी तेंदुए के हमले का शिकार हुई इसमें उसके पैर पर जख्म हुआ ऐसे मेे भी दोपहिया चालक हडबडाया नहीं उसने दोपहिया की रफ्तार बढाई और पूरा परिवार तेंंदुए के हमलें में बाल- बाल बचा यह घटना बुधवार की रात 7.30 बजे मासोद- राजुरा मार्ग पर वॉटर सप्लाय की टंकी के पास घटी.
इस घटना के बाद राजुरा वासीयों ने वडाली वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यलय मे जाकर रोष जताया इस मार्ग पर इससे पहले भी तेंदए के हमले की 5 से अधिक घटनाए घटी है. जिससे वन्य प्राणीयों के बंदोबस्त की मांग नागरिक कर रहे है. घायल बेटी के पिता निलेश डोईफोडे ने बताया कि वे ट्रक ड्राईवर है. जिससे उन्हें मिरर में देखकर वाहन चलाने की आदत है. बुधवार को वे उनकी दो बेटीयों व पत्नी को लेकर मासोद से अमरावती गणवेश खरिदने आ रहे थे. तभी उन्हें राजुरा मार्ग पर पानी की टंकी केंं पास तेंदुआ पिछे से दोपहिया पर छलांग लगाता दिखाई दिया उन्होंने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सिधे रफ्तार बढाई और बच गए.
लेकिन इस घटना मेे उनकी बेटी के पैर में तेंदुए का पंजा लगने से वह घायल हो गई उसे उपचार के लिए इर्विन अस्पताल में दाखिल किया गया वनविभाग के दल ने उनका बयान लिया और मोैके पर पहुचकर पंचनामा किया इस घटना के बाद संतप्त मासोद निवासी संतोष स्रि चोैव्हान, जयंत भगत, दत्ता डखरे, राजु पाटिल नरेंद्र तायडे, हरिष वानखडे ने गुरूवार को वन विभाग के कार्यालय में जाकर निवेदन दिया बुधवार की रात 11 बजे वन विभाग के 3 सदस्यीय दल ने उनके घर पहुंचकर जानकारी ली और गुरूवार को शाम 5 बजे वन विभाग की टीम ने फिर से उनके घर पहुंचकर जायजा लिया.





