पूर्णा बांध प्रकल्प में दिखा तेंदुआ

सीसीटीवी फूटेज में हुआ कैद

* बांध प्रशासन ने पर्यटकों को किया सतर्क
अमरावती /दि.11 – मध्यम व लघु सिंचन विभाग (अचलपुर) अंतर्गत विश्रोली स्थित पूर्णा प्रकल्प परिसर में एक तेंदुआ घुमता दिखाई देने के चलते अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर की रात एवं 9 सितंबर की दोपहर के समय यह तेंदुआ पूर्णा प्रकल्प बांध के कर्मचारियों को दिखाई दिया. साथ ही इस परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फूटेज में भी यह तेंदुआ कैद हुआ है. जिसके चलते इस परिसर में घुमने-फिरने हेतु आनेवाले सभी पर्यटकों को बांध प्रशासन द्वारा सावधान व सतर्क रहने हेतु कहा गया है.
बता दें कि, पूर्णा मध्यम प्रकल्प पर बाढ नियंत्रण आपातकालिन कक्ष स्थापित किया गया है. जहां पर 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में कर्मचारी कार्यरत रहते है. इस नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारियों व सुरक्षा रक्षकों को नियंत्रण कक्ष की पार्किंग में 8 सितंबर को रात 10.30 बजे के आसपास सबसे पहले यह तेंदुआ दिखाई दिया था. वहीं इसके अगले दिन 9 सितंबर को दोपहर 1 बजे के आसपास दिन की शिफ्ट में कार्यरत कर्मचारियों को नियंत्रण कक्ष के पिछले हिस्से में यह तेंदुआ दिखाई दिया. साथ ही साथ इस तेंदुए की गतिविधियां इस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज में भी कैद हुई है.
यह जानकारी सामने आते ही बांध प्रशासन के अधिकारियों में पूर्णा मध्यम प्रकल्प परिसर में घुमने-फिरने हेतु आनेवाले पर्यटकों से सावधान व सतर्क रहने हेतु कहा है. साथ ही बांध के आसपास सुनसान परिसर में कोई भी व्यक्ति घुमने-फिरने के लिए अकेले न जाए. इसके साथ ही पूर्णा मध्यम प्रकल्प परिसर में तेंदुआ घुमते रहने की जानकारी उपविभागीय अभियंता (संपत्ति व्यवस्थापन उपविभाग, विश्रोली) अ. सु. खवणे ने परतवाडा वनपरिक्षेत्र अधिकारियों को लिखित पत्र भेजकर दी है.

* पूर्णा मध्यम प्रकल्प परिसर में तेंदुआ घुमता रहने की जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके बाद पूरे परिसर में वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा निगरानी की जा रही है. साथ ही पूर्णा प्रकल्प के सभी कर्मचारियों सहित यहां घुमने-फिरने हेतु आनेवाले पर्यटकों को सावधान व सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
दिनेश वालके
वनपरिक्षेत्र अधिकारी, परतवाडा.

Back to top button