महादेवखोरी-मंगलधाम में तेंदुए का आतंक

गाय, भैंस और श्वान बन रहे तेंदुए का शिकार, वनविभाग गहरी नींद में

अमरावती/दि.4 – पिछले कुछ दिनों से शहर में लोगों के घर के सामने कुत्ते नहीं बल्कि तेंदुए ही घूमते हुए नजर आ रहे है जैसे कि यह बात अमरावतीवासियों के लिए आम हो चुकी है. पालतू जानवरों पर हमला करनेवाला तेंदुआ अब शहर के बस्तियों में भी खुलेआम घुमता हुआ नजर आ रहा है, कभी एक तो कभी तीन तेंदुए एकसाथ घरों के सामने से गुजरते हुए दिखायी दे रहे है. जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. इस इलाके में गाय, भैस का शिकार आम हो चुका है. जिस कारण पशुपालकों में दहशत का वातावरण बना हुआ है.
घनी आबादीवाले क्षेत्र में तेंदुए का आवागमन लगातार बढ रहा है. अब शहर के महादेवखोरी और मंगलधाम इलाके में फिर से तेंदुआ दिखाई देने की बात समाने आयी है. महादेवखोरी निवासी वैशाली डोंगरे नामक महिला ने पत्रकारों को बताया कि महादेवखोरी क्षेत्र में जिस हिस्से में तेंदुए अक्सर दिखायी देते है. वहां वनविभाग ने पिंजरा लगाया है. 3 दिन से पिंजरा लगा हुआ है. लेकिन नियमित रूप से दिखनेवाला तेंदुआ अब तक उस रास्ते पर नहीं आया. यह भी जानकारी वैशाली डोंगरे ने दी है.
विगत रविवार दोपहर को महादेवखोरी मार्ग पर पहाड की दरार के पास तेंदुए ने दिनदहाडे एक बछडे को शिकार बना लिया.
इस दौरान सेवानिवृत्त वनपाल सोमेश्वर करवाडे मौके पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि तेंदुए ने बकरी व सुअरों को भी मार डाला.

* इन इलाकोें में दिखायी देते है तेंदुएं
शहर के कुछ इलाकोंं में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेंदुए तथा मादा तेंदुआ नजर आ रहा है. शहर के राज्य राखिव पुलिस दल की कालोनी पंचवटी चौक स्थित, गर्ल्स होस्टल, कैम्प परिसर, तपोवन, बांस उद्यान, महादेवखोरी, मंगलधाम, वडाली परिसर इन क्षेत्रों में तेंदुए अक्सर दिखायी देते है. शहर के पास तेंदुए की संख्या बढने से कई बार वे मानव बस्तियों में भी घुमते हुए नजर आते है. वहीं शहर के छत्री तालाब परिसर स्थित यहां से गुजरनेवाले लोगों को तेंदुए दिखना आम बात हो गयी है. चांदूर रेलवे रोड पर रात के समय तेंदुआ अक्सर रोड पर कई बार लोगों को दिख चुका है.

Back to top button