अकोला के न्यू तापडिया नगर में तेंदुए का आतंक
क्षेत्र के नागरिकों में दहशत

अकोला/दि.21– शहर के न्यू तापडिया नगर इलाके में आज सुबह अचानक तेंदुए की मौजूदगी से हडकंप मच गया. सुबह करीब 9 बजे पुलिसकर्मी विलास बंकावार के घर में तेंदुए ने कांच तोडकर छलांग लगाई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंकावार की सास घर की सीढियों से उपर जा रही थी, तभी उन्हें सीढी पर ही तेंदुआ सोता हुआ दिखाई दिया. महिला की आहट मिलते ही तेंदुए ने सीधे कांच तोडकर बाहर की ओर भाग लिया. इस अचानक हुई घटना के कारण इलाके के नागरिकों में भय का माहौल बन गया हैं. इस बीच, निवासियों ने वन विभाग से तत्काल ध्यान देने और तेंदुए को खोजने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की हैं.





