विद्यापीठ से मार्डी मार्ग पर तेंदुए का आतंक

नागरिकों में जबरर्दस्त भय का माहौल

* वन विभाग ने तेंदुए को दबोचने लगाए पिंजरे
अमरावती /दि.21 – पिछले सप्ताह से विद्यापीठ से लेकर मार्डी मार्ग के पास रिहायशी बस्तियों में दो तेंदुओ ने दहशत फैला रखी है. ये तेंदुए जंगल से शिकार की तलाश में देर रात इन इलाकों में घुमते हुए नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से नागरिकों में भारी भय का वातावरण बना हुआ है. तेंदुए की बढती आवाजाही को देखते हुए वन विभाग ने इन क्षेत्रों के पास पिंजरे लगाए हैं. लेकिन तेंदुआ अब तक पिंजरे में नहीं फंसा है. पिंजरे को चकमा देते हुए अब तक कई कुत्तों का शिकार कर चुका है.शाम 7 बजे के बाद इस क्षेत्र में बाहर निकलना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है. अमरावती विश्वविद्यालय , तपोवन मार्डी मार्ग, मासौद आदि क्षेत्र जंगल से सटे हुए है. यही वजह है कि इन इलाकों में तेंदुए की उपस्थिति पहले भी देखी जा चुकी है. वन्यजीव प्रेमियों का मानना है कि अब विश्वविद्यालय परिसर में तेंदुओं के शिकार की संख्या घटने के कारण वे शिकार की तलाश में आस पास की बस्तियों का रुख कर रहे है. मार्डी मार्ग के पास लगातार तेंदुए देखे जाने से दहशत का माहौल बना हुआ है. कई मौके पर तेंदुए को घर के आंगन में पालतू कुत्ते का शिकार करते हुए देखा गया है. हाल ही में दो दिन पहले तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते का शिकार किया था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ कभी भी इंसानों पर भी हमला कर सकता है.

* नियमित गश्त जारी
वनकर्मियों की नियमित गश्त जारी है. मार्डी मार्ग की रिहायशी बस्ती से जंगल की दिशा की तरफ तेंदुए को पकडने के लिए पिंजरे लगाए गए है. वन विभाग पूरी सतर्कता से निगरानी कर रहा है.
– वर्षा हरणे,
वनपरिक्षेत्र अधिकारी, वडाली

Back to top button