तेंदुए के मुक्त संचार से किसानों में दहशत
बंदोबस्त करने की मांग

* वनविभाग को सौंपा ज्ञापन
तिवसा/दि.19 – तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए का मुक्त संचार होने से किसानों में दहशत निर्माण हुई है. तेंदुए के मुक्त संचार की बात किसानों ने वन विभाग में निदर्शन में लायी. पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम के समय तेंदुआ गांव के परिसर में घुमते में किसानों व ग्रामवासियों को दिखाई देने से परिसर में दहशत फैली है. कुछ गांवों में पशुओं पर हमला करने की घटना भी हुई है. इन दिनों रबी सीजन शुरु होने से तिवसा तहसील में मुक्त संचार कर रहे तेंदुए का बंदोबस्त करने की मांग को लेकर वनविभाग को ज्ञापन दिया गया. वन विभाग ने रात में व सुबह गश्त बढाने, पिंजरा लगाकर पकड मुहिम चलाने तथा ग्रामवासियों की सुरक्षा संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन देने की मांग जोर पकड रही है. इस संबंध में वन विभाग ने तुरंत कदम उठाने की मांग तिवसा तहसील के प्रवीण केने, बादल पालेकर, रमाकांत लव्हाडे, मंगेश कडू, योगेश राहान, किरण भोयर, स्वप्निल वाघ, किरण मुले, अविनाश मुले इन किसानों ने वन विभाग को सौंपे ज्ञापन में की है.





