अमरावती की घटना से सबक

40 हजार नर्सेस को सुरक्षा

* सेवा संचालनालय की घोषणा
मुंबई / दि. 14- अमरावती जिला अस्पताल में एक रूग्ण के परिजनों द्बारा नर्स पर किए गये घातक हमले से सबक लेकर स्वास्थ्य सेवा संचालनालय ने प्रदेश की नर्सेस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में 40 हजार से अधिक परिचारिकाएं सेवारत हैं. उनकी सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वास्थ्य सेवा विभाग ने सीसीटीवी लगाने कहा हैं. अमरावती की घटना मेें नर्स पर तेज धार चाकू से सीधे चेहरे पर वार किया गया था. जिससे प्रदेश भर में नर्सेस पर हो रहे हमले की घटना से उनके बचाव हेतु उपाय करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.
महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन की सुमित्रा तोटे ने कहा कि मेडिकल कॉलेजेस में काम करनेवाली नर्सेस को पहले सुरक्षा व्यवस्था दी जाती थी. अब स्वास्थ्य विभाग द्बारा संचालित अस्पतालों में काम करनेवाली नर्सेस की सुरक्षा खतरे में है. तोटे ने कहा कि नर्सेस ातीन शिफ्ट में काम करती है. उनकी सुरक्षा का मुद्दा महत्वपूर्ण है. तोटे ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के बाहर सुरक्षा गार्ड मुस्तैद किए जायेंगे. उसी प्रकार सीसी टीवी की निगरानी बढाई जायेगी. तोटे ने बताया कि सभी सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने के निर्देश दिए गये हैं.

Back to top button