हर कोई पर्यावरण के दूत के रूप में कार्य करें

जिलाधिकारी आशीष येरेकर का प्रतिपादन

अमरावती /दि.2 – संतों की भूमि वाले जिले में गाडगे महाराज व राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने पर्यावरण विकास का संदेश दिया है. महापुरूषों द्बारा दी गई महत्वपूर्ण शिक्षा का आचरण प्रत्येक ने कर पर्यावरण दूत के रूप में कार्य करना चाहिए और इसमें विद्यार्थियों को सामने आने का आवाहन जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने किया.
नांदगांव पेठ औद्योगिक परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर विधायक राजेश वानखडे, माहुली जहांगीर की सरपंच प्रीती बुंदिले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्र, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, औद्योगिक विकास महामंडल के प्रादेशिक अधिकारी राम लंके, विभागीय वन अधिकारी दर्शना पाटिल, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते , सहायक वनसंरक्षक पुष्पलता बोंडे, गटविकास अधिकारी सुपे, वाईल्ड लाईफ अवेअरनेस रिसर्च एंड रेस्क्यू वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष निलेश कांचनपुरे , सचिव डॉ. वडतकर, राघवेंद्र नांदे आदि उपस्थित थे.
जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने आगे कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करने का संकल्प प्रत्येक ने करना आवश्यक है. वातावरण का बदलाव यह अब प्रत्येक नागरिक के लिए चिंता का विषय बन गया है. इस कारण राज्य शासन की तरफ से हरित महाराष्ट्र उपक्रम शुरू किया गया है. पर्यावरण की रक्षा कर नागरिक अपना कर्तव्य पूरा करें. पर्यावरण के रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘एक पेड मां के नाम’ उपक्रम चलाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है. इस आवाहन के मुताबिक प्रयास कर एक पेड लगाकर उसका संगोपन किया जाए. विधायक राजेश वानखडे ने मां के स्मरणार्थ पेड लगाने के उपक्रम में नागरिकों द्बारा पौधे लगाए जाएं. पौधारोपण के कारण पर्यावरण संतुलित रहने में सहायता होनेवाली है. केवल पौधा लगाने से निसर्ग की सभी बातों का अपने आप संतुलन होता है. इसके लिए जिले में एक लाख पौधे लगाने का उपक्रम शुरू किया गया है. इस उपक्रम में सभी को सहयोग करने तथा प्रशासन की तरफ से होनेवाले पौधारोपण में शामिल होकर नागरिकों द्बारा प्रतिसाद देने का आवाहन राजेश वानखडे ने किया.
शुरूआत में उपस्थित मान्यवरों के हाथों वृक्षपूजन किया गया. पश्चात उपस्थित मान्यवर तथा विद्यार्थियों के हाथों पौधारोपण किया गया. इस उपक्रम में शामिल विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र का प्रतिनिधिक स्वरूप वितरण किया गया. इस उपक्रम में भारतीय महाविद्यालय , स्व. दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय, प्रा. राम मेघे अभियांत्रिकी महाविद्यालय, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर महाविद्यालय, तक्षशिला महाविद्यालय, राष्ट्रीय छात्र सेना, राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी शामिल हुए. राजस्व विभाग, सामाजिक वनीकरण, कृषि विभाग, अमरावती मनपा, रास्तभाव दुकानदार संगठना के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालन निरीक्षण अधिकारी चौताली यादव ने तथा आभार प्रदर्शन अनिल भटकर ने किया.

Back to top button