आइए मिलकर करें क्षेत्र का औद्योगिक विकास

एमएलसी संजय खोडके का खुला ऑफर

* सीए भवन में शानदार एमएसएमई महोत्सव
* अधिकारी राम लंके ने भी किया आवाहन
* कुशल इंजीनियर्स हेतु टीआईआईआईटी होगा साकार                                                                                                            अमरावती/ दि. 27- विधायक संजय खोडके ने क्षेत्र के युवाओं से माइंड सेट बदलकर आंटर प्रेन्योर होने का आवाहन कर कहा कि वे अमरावती संभाग के औद्योगिक विकास हेतु सभी प्रकार की सहायता के लिए तैयार है. आइए हम सभी मिलकर अमरावती की औद्योगिक तरक्की सही मायनों में साकार करें. खोडके आज पूर्वान्ह सीए भवन में एमएसएमई महोत्सव अंतर्गत विशेष उद्बोधन सत्र के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. मंच पर एमआयडीसी के क्षेत्रीय अधिकारी राम लंके, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश डांगे, एमएसएमई नीति के विशेषज्ञ सीए अमित सुराना, सीए अमरावती शाखा अध्यक्षा दिव्या त्रिकोटी, सचिव सीए संदीप सुराना, पदाधिकारी सीए हर्ष शर्मा, सीए ललित तांबी आदि विराजमान थे.
विधायक खोडके ने कहा कि आज भी प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय के मामले में अमरावती संभाग सबसे पीछे हैं. जबकि यहां साधनों की कमी नहीं है. कृषि और उद्योग दोनों ही क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का जीडीपी किसानों ने आगे बढाया है. जबकि यहां 70% से अधिक कृषि असिंचित है. बैकलॉग बढा हुआ है. हमारे क्षेत्र में 20-22 प्रतिशत सॉल्ट जमीन हैं. ऐसे में यहां के उद्योगों की छोटी- मोटी समस्या पर गौर करने और सभी परेशानियों को दूर करने के लिए वे तत्पर रहने की बात खोडके ने कही और लोगों से उनसे कभी भी मिलने, चर्चा करने के लिए आने का आवाहन किया. विधायक खोडके ने बताया कि अमरावती अभियांत्रिकी महाविद्यालय की अतिरिक्त पडी जमीन पर टाटा उद्योग समूह का टीसीआईआईआईटी केन्द्र मंजूर करवा लाए हैं. जिसमें 200 करोड की लागत लगाकर टाटा समूह इसे संचालित करेंगा. इसमें डीपीसी से लगभग 15% फंड उपलब्ध करवाया जा रहा हैं. विधायक खोडके ने बताया कि यहां इंजीनियर बनने के बाद आवश्यक कौशल का विकास होगा. जिससे हमारे पढे- लिखे युवा अपने स्वयं के उद्यम लगाने उद्यत होंगे.
विधायक खोडके ने उद्योगोें को सस्टेन करने के लिए कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाने पर बल दिया और कहा कि इस बारे में बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से वे बात करेंगे. चर्चा के माध्यम से छोटे उद्योगोें को 6 प्रतिशत पर लोन दिलाने का प्रयत्न होगा. खोडके ने कहा कि समय पर राज्यस्तर पर भी बैठक आहूत करेंगे.
असंख्य अवसर उपलब्ध
एमआयडीसी के क्षेत्रीय अधिकारी राम लंके ने कहा कि देखा जाए तो उद्योग क्षेत्र में आज असंख्य अवसर उपलब्ध हैं. इन्हें आपको कैच करना होगा और भुनाना होगा. उन्होंने कहा कि भरपूर पैसा उपलब्ध है. बस आपको आर्थिक अनुशासन में रहना होगा. जिससे आपका यूनिट सस्टेन होगा. जिले के तिवसा, मोर्शी और अन्य भागों में तहसीलदार तथा उपजिलाधीश के रूप में भी सेवाएं दे चुके लंके ने कहा कि कुशल मानव संसाधन की आवश्यकता उद्योगों को अधिक है. फिर भी गत 10-15 वर्षो में पाठयक्रम नहीं बदले जाने से इस क्षेत्र में कुशल कारीगर उपलब्ध नहीं हैं. जबकि निर्माण क्षेत्र में अधिक कुशल लेबर उपलब्ध है. उन्होंने उद्योगों के लिए सदैव उपलब्ध रहने का वादा कर कहा कि रोजगार देना राष्ट्रभक्ति के समान है. साधनों, स्त्रोत का सदुपयोग किया जाना चाहिए.
अध्यक्षा सीए दिव्या त्रिकोटी ने स्वागत भाषण किया. संचालन सीए संचिता राठी ने किया. आभार प्रदर्शन सचिव सीए संदीप सुराना ने किया. समारोह में सीए, कर सलाहकार, उद्यमी, ट्रेडर्स बडी संख्या में और उत्साह से उपस्थित रहे. जिनमें सीए सर्वश्री आरआर खंडेलवाल, नीलेशभाई लाठिया, डीडी खंडेलवाल, जीेतेन्द्र खंडेलवाल, संजय लखोटिया, ललित तांबी, स्वप्निल तावरी, आदित्य निचत, श्रेयंश मुणोत, शुभम अग्रवाल, अनुराग सादानी, विष्णुकांत सोनी, एड. यश शर्मा, सुमित दुबे, एमआयडीसी के सचिव आशीष सावजी, चैतन्य सागले, अभय साहू, शहजाद हुसैन, विक्की बसंतवानी, डॉ. सुनीता तनपुरे, हरिदास टापरे, कमलकिशोर मालानी, सुरेश जैन, बकुल कक्कड, प्रमोद इंगले, शिवमंगल चव्हाण, सीए ब्रजेश फाफट, सीए चंद्रशेखर सारडा, सीए गणेश अटल, सीए आशीष अग्रवाल, महेन्द्र भूतडा, अजय दातेराव, मनीष करवा, प्रशांत अग्रवाल, स्वप्निल मुंधडा, पार्थ साहू, सीए राजेश चांडक, सीए राजेश राठी, सीए राजेश शर्मा, सीए साकेत मेहता, सीए विजय माखीजा, सीए कैलाश जयंसिंघानी, सीए विनोद तांबी, सीए अनुपमा लढ्ढा, मयूर पारेख, योगेश करवा, गणेश जवंजाल, राम हरि लेंडे, सीए दक्षिता लढ्ढा, प्रेम त्रिकोटी, रितेश शाह, अमन खत्री, मधुर झंवर, पवन जाजू, संतोष केवलरामानी, सायमा शेख, राहील कुरेशी, समीक्षा किटुकले, ऋतुजा देशमुख, सानिया पठान, अंकुश तिडके, वैष्णवी देवधर, दीप आडतिया, वेदांत दुधे, देवम खंडेलवाल, राजेन्द्र जाजू, प्रतीक गिल्डा, नरेंद्र सिंह येवतीकर, सीए राहुल बत्रा, सुमित लखमानी, गिरीश चांडक, सीए श्रेणीक बोथरा, सीए गोविंद कलंत्री, सीए भूषण लाठिया, सीए निधि हेडा, सीए देवेश दोशी, हर्ष बसरिया, शीतल, प्रिया बाकडे, रमेश बाकडे, सुरेन्द्र तरडेजा, अशोक अग्रवाल, कनक शर्मा, तनवी पालेकर,रौनक हेडा, दर्शित अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, नितिन शेंडे, सीए सुनील सलामपुरिया, सीए राजेश पटेल, सीए उमंग वसानी, सीए दृष्टि राठी, नीलेश खंडेलवाल, नरेश मोवाले आदि अनेक का समावेश रहा. समारोह का प्रारंभ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन से किया गया.

Back to top button