स्कूल चले हम…

अमरावती – प्रस्तूत छायाचित्र स्थानीय वलगांव रोड परिसर से लिया गया है. जिनमें दो स्कूली छात्राएं एक कटला रिक्शा में बैठकर स्कूल जाने हेतु निकली है. उक्त कटला रिक्शा चालक अपने काम से खाली ही जा रहा था. जिसने दोनों बच्चियों को ‘लिफ्ट’ दे दी और दोनों बच्चियां भी बडे मजे से कटले की सवारी का आनंद लेती दिखाई दे रही है. पूरा दिन अपने कटले में माल लादकर माल ढुलाई करने वाला यह कटला चालक इस जरिए देश के भविष्य को शिक्षा की मंजिल तक पहुंचाने का काम कर रहा है.





