16 राशन दुकानों के लायसेंस रद्द

गडबडी वाले दुकानदारों से 20 लाख दंड वसूला

* 35 दुकानदारों की भी मिली थी शिकायतें
अमरावती/ दि. 12 – जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकान अर्थात कंट्रोल दुकानों में लाभार्थियों को अन्न धान्य और अन्य वस्तुओं का वितरण करने में गंभीर गडबडियों के कारण एक दुकान संचालक का परवाना निलंबित किया गया. वहीं 16 दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गये. 52 कंट्रोल दुकानदारों से 20 लाख से अधिक दंड वसूला गया है. प्रदेश में अपने आप में यह कदाचित सबसे बडी कार्रवाई बताई जा रही है. जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे ने साफ कहा कि कंट्रोल दुकानों पर उनके विभाग का नियंत्रण है. शिकायतों पर बराबर एक्शन लिया जाता है.
जिले में 1916 कंट्रोल दुकानें
सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले में 1916 कंट्रोल दुकानें है. जिनके माध्यम से अंत्योदय गट के 1.28 लाख कार्ड धारक, प्राधान्य गट के 3.74 लाख कार्डधारक को प्रतिमाह निर्धारित मात्रा में गेहूं, चावल और अन्य अनाज तथा वस्तुएं वितरित की जाती है.
1561 दुकानों की जांच
आपूर्ति विभाग ने बताया कि 50 से अधिक कंट्रोल दुकानों की शिकायतें मिली थी. अप्रैल 2024 से गत अगस्त 2025 दौरान 1561 दुकानों की अधिकारियों ने जांच की. 35 दुकानों में मामूली दोष पाए गये. एक दुकान में मध्यम तथा 16 दुकानों में गंभीर गडबडी देखी गई. जिससे उनके लायसेंस रद्द क दिए गये है. एक दुकान का परवाना निलंबित किया गया है. उसी प्रकार दंड के रूप में 20 लाख 14 हजार रूपए वसूले गये है.
* जिले में कंट्रोल दुकानें –        1916
नियमित जांच –                     1666
आकस्मिक जांच-                  92
शिकायत पर जांच-               13
दोषी दुकानदार –                 मामूली 35, गंभीर 17
निलंबित परवाना-                1
रद्द परवाना संख्या –             16
जुर्माना वसूला-                    2014165 रूपए

Back to top button