वरूड तहसील में 6 कृषि केंद्रो के लाइसेंस निलंबित

यूरिया की कालाबाजरी बाबत भाजपा पदाधिकारियों ने की थी कृषि विभाग के पास शिकायत

शेंदूरजना घाट/दि.15 – वरूड तहसील के कृषि सेवा केंद्रसे मध्यप्रदेश समेत अन्य स्थानो पर यूरिया की बिक्री कर काला बाजारी करने वाले कृषि सेवा केंद्र पर कार्रवाई की मांग भाजपा पदाधिकारियों ने की थी. इस शिकायत के आधार पर तहसील कृषि अधिकारी द्वारा जांच किए जाने पर तथ्य पाए जाने से जिला कृषि अधिक्षक अधिकारी अमरावती को प्रस्ताव भेजा गया. उनके निर्देश के अनुसार तहसील के संजय एग्रो एजन्सी राजुरा बाजार, कृषि सेवा केंद्र वरूड, सतीश एग्रो सर्विस सेंटर पुसला, पूजा फर्टिलायझर शेंदूरजना घाट, मुंगसाजी कृषि सेवा केंद्र लोणी, जयअंबे फर्टिलायझर पुसला ऐसे 6 दुकानो के लाइसेंस 45 दिनों के लिए निलंबित किए गए है.
कृषि अधिकारी अतुल आगरकर ने जांच की जिसमें तहसील के 6 कृषि सेवा केंंद्र पर अनियमितता पाई गई. पंजीयन प्रमाणपत्र में दुकान में बिक्री के लिए रखे सभी स्त्रोतोका समावेश नही किया गया. पॉस मशीन बंउ दिखाई दी. ऐसा रहते हुए भी उन्होंने पॉस मशीन बंद रहेनेबाबात कृषि कार्यलय से संपर्क कर जानकारी नही की किेसानो को दिए जाने वाले कुछ बिलो पर हस्ताक्षर नही दिखाई दी है. खाद के बोरेे बारिश से गिले होने के कारण खाद की गुणवत्ता खराब हुई दिखाई दी. साथ ही खाद के बोरे का वजन करने के लिए उचित क्षमता का वजन काटा दिखाई नही दिया. इसके अलावा तय समय ने खुलासा प्रस्तुत न करने का कारण बताकर तहसील के 6 कृषि सेवा केंद्र के निलंबन का प्रस्ताव कृषि अधिकारी अतुल आगरकर ने जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी को भेजा था.

खाद का एमपी में निर्यात
वरूड तहसील से युरिया खाद की काला बाजारी हो रही है. खाद मध्यप्रदेश में निर्यात कर कृषि केंद्र संचलाक अधिक मुनाफा कमाते रहने की शिकायत भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय श्रीराव समेत किसानों ने तहसील कृषि अधिकारी वरूड के पास ज्ञापन के जरिए की थी.

Back to top button