शहर सहित जिले में तीन स्थानों पर गिरी बिजली

प्रवीण नगर में मस्जिद की मीनार पर गाज गिरी

* मीनार के गुंबद का हिस्सा ढहा, मचा हडकंप
* प्रवीण नगर में एक घर पर भी हुआ वज्रपात
* घर में रखे बिजली के तमाम उपकरण हुए खराब
* मोर्शी में बिजली के पोल से टकराई आसमानी गाज
अमरावती/दि.16 – गत रोज अमरावती शहर सहित जिले मेन शाम साढे चार बजे के आसपास बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ मूसलाधार बारिश हुई और बारिश के दौरान भी आसमान में बादलों के बीच तेज गडगडाहट के साथ बिजली का कंपन जारी रहा. इस दौरान अमरावती शहर सहित जिले में तीन स्थानों पर आसमानी गाज गिरने की खबर सामने आई. जिसमें से अमरावती शहर के प्रवीण नगर परिसर में ही दो स्थानों पर गाज गिरी. वहीं मोर्शी में विद्युत पोल पर आसमानी बिजली गिरने की खबर सामने आई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बिती शाम स्थानीय प्रवीण नगर परिसर स्थित मस्जिद की एक मीनार के गुंबद से आसमानी बिजली आकर टकराई. जिसके चलते गुंबद का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया. इसके साथ ही इस मीनार पर लगे साउंड सिस्टीम और वायरिंग पूरी तरह से जल गए. इसके साथ ही प्रवीण नगर परिसर में रहनेवाले अब्दुल जावेद अब्दुल रऊफ के घर पर भी तेज गडगडाहट के साथ आसमानी गाज आकर गिरी. जिसके प्रभाग के चलते घर में लगे चार पंखे, एसी, टीवी व फ्रीज जैसे विद्युत उपकरण जलकर खराब हो गए. प्रवीण नगर परिसर में एक ही समय दो जगहों पर आसमानी गाज गिरने की खबर सामने आते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. साथ ही दोनों स्थानों पर परिसरवासियों की जबरदस्त भीड भी इकठ्ठा हो गई. जिसके बाद परिसरवासियों द्वारा इसकी खबर पुलिस एवं प्रशासन को दी गई. जिसके चलते पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई शुरु की.
उधर दूसरी ओर बिती शाम करीब 4 बजे के आसपास मोर्शी में चांदुर बाजार रोड पर सत्यदेव टाईल्स नामक दुकान के सामने लगे विद्युत पोल पर तेज गडगडाहट के साथ आसमानी गाज गिरी. जिसके चलते इस विद्युत पोल से जबरदस्त चिंगारिया निकलनी शुरु हुई. जिसे देखकर वहां पर अच्छा-खासा हडकंप मच गया. जिसके बाद परिसर में स्थित सभी दुकानों के सीसीटीवी कैमरे व अन्य विद्युत उपकरण बंद हो गए. खास बात यह रही कि, इस रास्ते पर हमेशा ही वाहनों सहित लोगों की अच्छी-खासी आवाजाही रहती है, परंतु गत रोज झमाझम बारिश रहने के चलते यह रास्ता काफी हद तक सुनसान था. जिसके चलते विद्युत पोल पर गाज गिरने के बाद उडी चिंगारियों से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
* शहर में दो से तीन घंटे तक बिजली रही गूल
इसके सात ही बिती शाम साढे चार बजे के आसपास मौसम के अचानक करवट लेने और बिजली की तेज गडगडाहट के साथ मूसलाधार बारिश शुरु होने के तुरंत बाद शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति खंडीत हो गई और लगभग दो से तीन घंटे तक बिजली गूल रही. साथ ही कई रिहायशी इलाको में लो वोल्टेज वाली स्थिति रही. जिसके चलते आधे से अधिक शहर अंधेरे में डूबा रहा और आम जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यस्त रहा.
* फसलों को पहुंचा जबरदस्त नुकसान
गत रोज अमरावती शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाको में बारिश ने जमकर कहर मचाया. जिसके चलते खेत-खलिहानों में खडी फसलों का अच्छा-खासा नुकसान हुआ. जानकारी के मुताबिक तलेगांव दशासर, ब्राह्मणवाडा थडी व धारणी में फसलों का जमकर नुकसान होने के समाचार है.

Back to top button