किसानों की तरह मच्छीमारों को भी मिलेगी सस्ती बिजली

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की बडी घोषणा

* मंत्री नीतेश राणे की मांग को किया स्वीकार
मुंबई /दि.24- महाराष्ट्र की महायुति सरकार द्वारा राज्य की जनता हेतु विभिन्न योजनाएँ चला रही है, जिनमें लाडकी बहन योजना, महिलाओं के लिए एसटी बस में आधे किराए पर यात्रा की सुविधा, और किसानों के लिए कई नई योजनाओं की घोषणाएं शामिल हैं. इस साल महाराष्ट्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई, जिससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ. खेतों में खड़ी फसलें गिर गईं, कुछ जगहों पर मिट्टी भी बह गई. इस सभी परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने कुछ समय पहले एक बड़ा पैकेज घोषित किया था. इस पैकेज के तहत जिन किसानों की फसलें नष्ट हुईं, उन्हें नुकसान भरपाई देने, जिनका घर बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया घर बनाकर देने, जिनकी खेतों की मिट्टी बह गई, उन्हें विशेष मदद देने, जिनके कुएँ ढह गए, उन्हें भी विशेष सहायता देने, सरकार की अन्य योजनाओं में किसानों के कृषि पंपों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने और सौर कृषि पंपों पर विशाल अनुदान देने जैसी बातों को शामिल किया गया हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक और बड़ा निर्णय लिया है. अब किसानों की तरह मछुआरों को भी सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. यह मांग मंत्री नितेश राणे ने की थी, और उनके आग्रह के बाद मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया.
राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के चलते मछली पालन व्यवसाय को कृषि दर्जा देने के बाद यह बिजली सस्ती दर पर उपलब्ध होगी. मछुआरे, मछली संवर्धक, मछली व्यवसायी और मछली उत्पादक इस छूट का लाभ उठा सकेंगे. मछली व्यवसाय परियोजनाओं को भी कृषि दरों के अनुसार बिजली छूट दी जाएगी. सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस छूट का लाभ लेने के लिए परियोजना की एनएफडीबी के अंतर्गत पंजीकरण आवश्यक है. इस छूट से मछुआरों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

Back to top button