गोवा की तरह ट्रैफिक पुलिस के पास रहेगा ‘बॉडी कैमरा’

विधान परिषद में मुख्यमंत्री ने किया स्पष्ट

नागपुर/दि.11 – चालान के मुद्दे पर अनेक बार ट्रैफिक पुलिस और नागरिकों में विवाद बढ जाता है. गोवा में ट्रैफिक पुलिस के पास बॉडी कैमरा नहीं रहा तो चालान की कार्रवाई करते नहीं आ सकती. उसी तरह महाराष्ट्र के ट्रैफिक जवानों को भी बॉडी कैमरा देने बाबत विचार शुरू हैं.
पहले राज्य के प्रमुख शहरों में विविध चरणों में इसे लागू किया जाएगा, ऐसा मुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस ने स्पष्ट किया. विधान परिषद में सुनिल शिंदे ने यातायात पुलिस की तरफ से ई-चालान के लिए निजी मोबाईल फोन का इस्तेमाल किए जाने बाबत प्रश्न उपस्थित किया था. उनकी चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही. यदि कोई ट्रैफिक जवान ऐसा करता होगा तो वह गलत हैं, ऐसा राज्यमंत्री योगेश कदम ने कहा.

* अभ्यास समिति गठित की जाएगी
– अनेक बार वाहन चालकों को चालान का एसमएस देरी से जाता हैं. यही बात ध्यान में रख प्रणाली अब अपग्रेड की जा रही है. राज्य में पुराने चालान की भारी मात्रा में वसूली बाकी है. कुछ लोग बार बार कार्रवाई होने के बाद भी चालन नहीं भरते.
– लाईसेंस भी निलंबित हुआ तो लोगों को ज्यादा कुछ नहीं लगता. चालान का बाकाया ध्यान में रख तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर ट्रैकिंग करने बाबत एक सदस्यीय अभ्यास समिति गठित की जाएगी और वह समिति तीन माह में रिपोर्ट देगी, ऐसा मुख्यमंत्री ने कहा.

Back to top button