३१ अगस्त तक आधार लिंक करे
सेवायोजन कार्यालय (Employment office) ने किया आवाहन

अमरावती – जिला कला विकास व उद्योजकता मार्गदर्शन केन्द्र में नाम पंजीयन करनेवाले जिले में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार व बेरोजगार युवक ३१ अगस्त तक अपना आधार लिंक करे, ऐसा आवाहन सेवायोजन कार्यालय द्वारा किया गया है. आधारकार्ड लिंक करने के लिए विभाग द्वारा संकेत स्थल जारी किए गये है. यह प्रक्रिया ऑनलाईन करना अनिवार्य है. सेवायोजन कार्यालय द्वारा चलाई जा रही विविध योजनाओं का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को आधारकार्ड लिंक करना आवश्यक है





