लायंस क्लब अमरावती प्रीमियम ने सेवा गतिविधि से की शुरुआत
डॉक्टर्स डे व सीए डे पर शुभारंभ

अमरावती/दि.3-लायंस क्लब अमरावती प्रीमियम की 2025-26 के अध्यक्ष मनीष दारा, सचिव रोहित खुराना, कोषाध्यक्ष राज सिंघ छाबड़ा, और सभी नई कार्यकारिणी मेंबर्स ने अपने कार्यकाल की शुरुआत समाज के दो महत्वपूर्ण स्तंभों डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित कर एक प्रेरणादायी दिशा में कदम बढ़ाया. 1 जुलाई को डॉक्टर्स व सीए डे के विशेष अवसर पर क्लब द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह व सम्मानपत्र देकर सम्मान किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब अमरावती प्रीमियम की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने न सिर्फ अपनी सेवा भावना का परिचय दिया, बल्कि समाज के लिए अपने आगामी संकल्पों को भी साझा किया. क्लब ने डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, डॉ. आशीष साबू, डॉ. पंकज घुंडियाल, डॉ.योगेश झवर, डॉ. गोपाल बेलोकार, डॉ. नितिन राठी, डॉ. आनंद काकाणी, डॉ. नितिन धांडे, डॉ. सोहिल बारी, डॉ. नीरज राघानी, डॉ. अमित जाजू, डॉ.सौरभ लांडे, डॉ. रोहन देशमुख, डॉ. सतीश गुप्ता इन डॉक्टर्स को सम्मानित किया. इन सभी ने समाज के लिए निस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सेवा प्रदान की. सीए पराग लखोटीया का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया. नई कार्यकारिणी ने समाजसेवा की भावना के साथ जिम्मेदारी को स्वीकारा. यह क्लब की पहली आधिकारिक सेवा गतिविधि थी, जिससे पूरे वर्षभर की रचनात्मक शुरुआत की गई.
लायंस क्लब अमरावती प्रीमियम ने यह संदेश दिया कि सेवा ही धर्म है और नए कार्यकाल की शुरुआत सम्मान, सद्भावना और समाजसेवा से करना ही सच्ची लायंस भावना को दर्शाता है. इस समय लायंस क्लब अमरावती प्रीमियम के डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजेन्द्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, अध्यक्ष मनीष दारा, सचिव रोहित खुराना, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंघ (राज)छाबड़ा, रतनदीप सिंघ बग्गा, राहुल चड्ढा, ऋषभ चांडक, अरुण कालबांडे, आशीष पेटे, धवल शाह, रविश सरवैया, हर्षद जावरकर, संकेत महल्ले, गिरीश खत्री, संजय देशमुख, गौरव सिसोदिया, पंकज छाबड़ा उपस्थित थे.





