लायन्स क्लब अमरावती प्रीमियम का अक्टूबर सेवा सप्ताह

नि:शुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन

अमरावती/दि.10अक्टूबर सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम द्वारा एक नि:शुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. यह सेवा कार्य क्लब के सदस्य संकेत महल्ले के नेतृत्व में महात्मा फुले नगर, नवसारी क्षेत्र में संपन्न हुआ. शिविर में बड़ी संख्या में जरूरतमंद नागरिकों, विशेषकर वरिष्ठ जनों ने नेत्र जांच एवं नि:शुल्क चश्मा वितरण का लाभ उठाया. क्लब के अध्यक्ष मनीष दारा, सचिव रोहित खुराना तथा कोषाध्यक्ष राज सिंह छाबड़ा के मार्गदर्शन में यह सामाजिक उपक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
संकेत महल्ले ने बताया कि आने वाले दिनों में क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब सदैव समाजहित में सेवा कार्य करने के लिए तत्पर रहता है. इस अवसर पर क्लब के सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजेन्द्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, राहुल चड्ढा, मनीष दारा, रोहित खुराना, राजेंद्र सिंघ (राज) छाबड़ा, संजय देशमुख, रतनदीप सिंघ बग्गा, अरुण कालबांडे, हर्षद जावरकर, मंगेश खेड़कर, मनोज खत्री, धवल शाह, अर्पित गोयंका, राजेश छाबड़ा, मयूर आडवाणी, पीयूष आडवाणी, प्रदीप खोले, आशीष पेटे, रवीश भाई, ऋषभ चांडक, पंकज छाबड़ा, आनंद भेले , मनोज भेंडे एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे. सभी लायंस सदस्यों ने इस शिविर को एक सफल एवं प्रेरणादायी सेवा कार्य बताया और आगे भी इसी प्रकार समाजसेवा जारी रखने का संकल्प लिया.

Back to top button