लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम ने जीते 11 प्रतिष्ठित पुरस्कार
मानवता सम्मान समारोह में बिखेरा जलवा

अमरावती/दि.22 -नागपुर में 20 जुलाई 2025 को आयोजित लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3234एच 1 के वार्षिक पुरस्कार समारोह मानवता सम्मान में लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम ने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए 11 प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर डिस्ट्रिक्ट में अपनी पहचान एक जीवंत और प्रभावशाली क्लब के रूप में स्थापित की. इस भव्य समारोह का आयोजन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रिपल राणे द्वारा वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्लब्स का सम्मान करने हेतु किया था. जिसमें क्लब ने डिस्ट्रिक्ट के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष राहुल चड्ढा, सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष अरुण कालबांदे, सदस्यता वृद्धि हेतु सर्वश्रेष्ठ क्लब पुरस्कार सेवा गतिविधियों हेतु सर्वश्रेष्ठ क्लब पुरस्कार, नेतृत्व में उत्कृष्टता हेतु सर्वश्रेष्ठ क्लब पुरस्कार, पर्यावरणीय गतिविधियों हेतु सर्वश्रेष्ठ क्लब पुरस्कार, डीजी विजिट हेतु सर्वश्रेष्ठ क्लब पुरस्कार, भूखमरी निवारण एवं मानवतावादी सेवा हेतु सर्वश्रेष्ठ क्लब पुरस्कार आदि प्रमुख पुरस्कार अपने नाम किए.
क्लब ने हाल ही में अपनी सेवा की 10 वर्ष की गौरवशाली यात्रा भी पूर्ण की है. इस दशक भर की समाजसेवा को इन पुरस्कारों ने एक नई ऊँचाई दी है. क्लब के पीएसटी – राहुल चड्ढा, ऋषभ चांडक और अरुण कालबांडे ने अपने प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक डॉ. लक्ष्मीकांत राठी के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य कर इस सफलता को संभव बनाया. यह सभी पुरस्कार क्लब की निःस्वार्थ सेवा, जनहित में किए गए कार्यों तथा समाज के प्रति समर्पण का परिणाम हैं. इस उपलब्धि पर क्लब के सभी सदस्यों डॉ लक्ष्मीकांत राठी, डॉ पंकज घुंडियाल, राजेन्द्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, डॉ. गोपाल बेलोकार, डॉ. आनंद काकाणी, राहुल चड्ढा, मनीष दारा, रोहित खुराना, राज सिंघ छाबड़ा, रतनदीप सिंह बग्गा, हर्षद जावरकर, गोपीचंद भामोरे, गोपाल पनपालिया, मनोज भेंडे, विनोद अग्रवाल, श्रीकांत टेकाडे, रविन्द्र सिंघ सलूजा, नमनदीप सिंघ सलूजा, आशीष पेटे, मनीष खंडेलवाल, प्रियेश पोपट, सारंग राऊत, अंगद देशमुख, पंकज छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, सोहित चौधरी, निकुंज राजा, अभिषेक राजा, पीयूष आडवाणी, संकेत महल्ले, संजय देशमुख, अनिरुद्ध लड्ढा, रविश सरवैय्या, कौशल सारडा, गौरव सिसोदिया, अनुराग केला, दीपक असरानी, प्रतीक हेडा, पुरुषोत्तम राठी, शशांक सिकची, विनय तन्ना, कपिल खरपे ,प्रवीण धवले, कल्पेश नाथा, अमित परमार, श्रवण गट्टानी, अर्पित गोयनका, तेजस अंबालकर, छाया दंडाले, अर्चना सवाई, कुमुदिनी धोबले, गगनदीप कौर खालसा, पूजा वलेच्छा, डॉ. सरिता खत्री, डॉ. शिल्पा डारा, कोमल दंडाले, सन्मीत कौर बग्गा, अंजली खत्री द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया और सभी विजेताओं को ढेरों शुभकामनाएं और बधाईयां दी गईं.
डॉ. निक्कू खालसा सर्वश्रेष्ठ जीएसटी कोऑर्डिनेटर
इस अवसर पर डॉ. निक्कू खालसा को न सिर्फ डिस्ट्रिक्ट 3234 एच 1 का सर्वश्रेष्ठ जीएसटी कोऑर्डिनेटर घोषित किया गया, बल्कि उन्होंने अपनी कार्यकुशलता, उत्कृष्ट समन्वय क्षमता और समर्पित सेवा भाव के लिए पूरे महाराष्ट्र राज्य को कवर करने वाले मल्टीपल लेवल पर भी सर्वश्रेष्ठ जीएसटी कोऑर्डिनेटर का गौरवपूर्ण पुरस्कार प्राप्त किया. यह उपलब्धि न केवल लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे डिस्ट्रिक्ट के लिए भी प्रेरणास्पद है. डॉ. खालसा ने वर्षभर में जीएसटी से संबंधित गतिविधियों का प्रभावी निष्पादन करते हुए, क्लबों को सेवा प्रकल्पों से जोड़ने, रिपोर्टिंग को सशक्त बनाने और सेवा कार्यों की गुणवत्ता में अभूतपूर्व वृद्धि करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी यह उपलब्धि उनके नेतृत्व, अनुभव और सेवा के प्रति अटूट समर्पण का प्रमाण है.





