शानदार रहा लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम का दिवाली मिलन
टॉप 5 ट्रेडिशनल ड्रेस प्रतियोगिता रही मुख्य आकर्षण

अमरावती/दि.22 – लायन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम द्वारा एक आनंदमय दिवाली मिलन समारोह 2025 का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर को रात 8:30 बजे से होटल विरसा में किया गया. इस दिवाली मिलन कार्यक्रम की थीम अपना देश, अपनी पहचान रखा गया था, जिसके अंतर्गत सभी सदस्य पारंपरिक भारतीय परिधान में विभिन्न राज्यों की संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया गया. कार्यक्रम का मुख्य दिवाली आकर्षण टॉप 5 बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेस प्रतियोगिता हुई, जिसमें सबसे सुंदर पारंपरिक परिधान पहनने वाले प्रतिभागियों को रोमांचक पुरस्कार दिए गए
इस अवसर पर सभी लायन्स क्लब के सदस्य और उनके परिवार मिलकर एकता, परंपरा और खुशियों का उत्सव मनाया गया. इस समय लायंस क्लब अमरावती प्रीमियम के अध्यक्ष मनीष दारा, सचिव रोहित खुराना, कोषाध्यक्ष राज सिंघ छाबड़ा, डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजेन्द्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, डॉ. आशीष साबू, डॉ. आनंद काकाणी, डॉ. नितिन राठी, डॉ. पंकज घुंडियाल, डॉ. योगेश झंवर, डॉ. गोपाल बेलोकर, महेश हेमराजनी, पुरुषोत्तम राठी, सतवंत सिंघ मोंगा, रतनदीप सिंघ बग्गा, अमित जाजू, गोविंदा केला, प्रतीक हेडा, राहुल चड्ढा, सोहित चौधरी, प्रतीक भाई, अमित परमार, पीयूष पोपट, मंगेश भाऊ, हर्षद जावरकर, संकेत महल्ले, प्रदीप खोले, मनीष खंडेलवाल, संजय देशमुख, रवीश भाई, ऋषभ चांडक, आशीष पेटे, रविन्द्र सिंघ सलूजा, अरुण भाई, अर्पित गोयनका, कपिल खरपे, पंजक छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, आनंद भेले, मयूर आडवाणी, शशि खत्री, अनुराग केला, अनिरुद्ध लड्ढा, पीयूष आडवाणी, दीपक असरानी, दिलीप भाई, नवलजीत सिंघ ओबेवेजा, हैनी अरोरा, मनोज खत्री, साहिल केवलरानी, विनय तन्ना, एवं सभी सदस्य उपस्थित थे.





