लायन्स क्लब के पीएसटी और उपाध्यक्ष की स्कूलिंग हुई भंडारा में

अमरावती/दि.1 – अमरावती और नागपुर विभाग के पीएसटी और उपाध्यक्ष की एक दिवसीय स्कूलिंग का आयोजन लायंस क्लब भंडारा द्वारा रविवार 29 जून को भंडारा में किया गया था. इसमें इस वर्ष का लायनिस्टिक वर्ष (2025-26) 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक होगा, इसकी घोषणा की गई. इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन अतिथि वक्ता सूरज बागला, जिला गवर्नर भरत बलघट, वॉयस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विलास साखरे, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. अरुण चतुर्वेदी और डॉ. मनोज सालपेकर ने किया. इस अवसर पर लायंस क्लब अमरावती रियल के अध्यक्ष मनोज मिश्रा और उपाध्यक्ष डॉ. दीपक कर्‍हे उपस्थित थे.

Back to top button