हुई महंगी बहुत शराब तो ‘इंग्लिश’ को छोडकर
देशी दारु जमकर पी रहे हैं लोग

* संभाग में देशी दारु की विक्री में आया उछाल
* गत वर्ष की तुलना में 6 माह दौरान 2.54 फीसद अधिक हुई विक्री
* विदेशी शराब की विक्री में 2.52 फीसद की आई गिरावट
अमरावती/दि.24 – राज्य में विगत 6 माह के दौरान देशी दारु की खपत में 8 फीसद की वृद्धि हुई है. जिसमें 18 फीसद वृद्धि के साथ नागपुर संभाग सबसे अव्वल है. वहीं पांच जिलों का समावेश रहनेवाले अमरावती संभाग में भी गत वर्ष की तुलना में जारी आर्थिक वर्ष के पहले 6 माह के दौरान देशी दारु की विक्री में 2.21 फीसद का इजाफा हुआ है. वहीं विदेशी शराब की विक्री में गत वर्ष की तुलना में 2.52 फीसद की कमी आई है. जिसका एक मतलब यह भी निकाला जा सकता है कि, अब तक विदेशी शराब का सेवन करनेवाले कई लोग संभवत: अब देशी दारु की ओर ‘शिफ्ट’ हो गए है.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ समय से अलग-अलग ब्रांड वाली और विभिन्न तरह की विदेशी शराब की कीमतो में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है. जिसके चलते नियमित तौर पर शराब का सेवन करनेवाले लोगों के लिए अब रोजाना ही विदेशी शराब को खरीदकर पीना काफी महंगा सौदा साबित होने लगा है. वहीं देशी शराब अपेक्षाकृत कम दामों पर उपलब्ध होती है. ऐसे में नियमित तौर पर शराब पीने के शौकिन लोगों द्वारा ‘कम में बम’ वाली तर्ज पर कम पैसों में उपलब्ध होनेवाली देशी दारु का सेवन कर ज्यादा नशे का मजा लेने को अच्छा-खासा पसंद किया जा रहा है. जिसके चलते गत वर्ष की तुलना में जारी वर्ष की पहली छमाही के दौरान संभाग में देशी दारु की विक्री में 2.54 फीसद का इजाफा हुआ. वहीं इस छमाही के दौरान विदेशी शराब की विक्री में 2.52 फीसद की कमी आई.
इस संदर्भ में राज्य उत्पाद शुल्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024-25 में अप्रैल से सितंबर माह के दौरान अमरावती संभाग के पांचों जिलो में 2,65,60,723.60 बल्क लीटर देशी दारु की विक्री हुई थी. जबकि जारी आर्थिक वर्ष 2025-26 में अप्रैल से सितंबर माह के दौरान संभाग के पांचों जिलो में 2,72,35,119 बल्क लीटर देशी दारु बिकी है. जो गत वर्ष की तुलना में 6,74,395.40 बल्क लीटर अधिक है. यह गत वर्ष की तुलना में 2.54 फीसद की वृद्धि है. वहीं दूसरी ओर वर्ष 2024-25 में अप्रैल से सितंबर माह के दौरान 85,30,674 बल्क लीटर विदेशी शराब की विक्री हुई थी. जो जारी आर्थिक वर्ष 2025-26 में अप्रैल से सितंबर माह के दौरान केवल 83,15,863 बल्क लीटर रही, यानि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष विक्री के आंकडों में 2,14,811 बल्क लीटर की कमी रही. जो गत वर्ष हुई विक्री की तुलना में 2.52 फीसद कम कही जा सकती है.
बीयर और वाइन की विक्री में आया उछाल
जहां एक ओर देशी दारु और विदेशी शराब की विक्री संबंधी आंकडों में हलकी सी घट-बढ है. वहीं गत वर्ष की तुलना में जारी वर्ष के दौरान बीयर और वाइन की विक्री के आंकडों में अच्छा-खासा उछाल देखा जा रहा है. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, शराब पीने के शौकिनों में अब बीयर और वाइन पीने का चलन काफी हद तक बढ रहा है. क्योंकि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बीयर की विक्री में 11.86 एवं वाइन की विक्री में 39.33 फीसद का इजाफा हुआ है.
राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकडों के मुताबिक वर्ष 2024-25 में अप्रैल से सितंबर माह के दौरान अमरावती संभाग के पांचों जिलो में 78,55,913.20 बल्क लीटर बीयर की विक्री हुई थी. जबकि जारी आर्थिक वर्ष 2025-26 में अप्रैल से सितंबर माह के दौरान संभाग के पांचों जिलों में 87,87,675.70 बल्क लीटर बीयर बिकी. जो गत वर्ष की तुलना में 9,31,763 बल्क लीटर अधिक है. यह गत वर्ष की तुलना में 11.86 फीसद की वृद्धि है. वहीं दूसरी ओर वर्ष 2024-25 में अप्रैल से सितंबर माह के दौरान 1,06,984 बल्क लीटर वाइन की विक्री हुई थी. जो जारी आर्थिक वर्ष 2025-26 में अप्रैल से सितंबर माह के दौरान केवल 1,49,060 बल्क लीटर रही, यानि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष विक्री के आंकडों में 42,076 बल्क लीटर का इजाफा हुआ. जिसके चलते वाइन की विक्री में इस बार 39.33 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है. बीयर और वाइन की विक्री के आंकडों में आई इस अप्रत्याशित वृद्धि को शराब के शौकिनों की पसंद के बदलते ट्रेंड के तौर पर देखा जा सकता है.
* शराब की विक्री के तुुलनात्मक आंकडे (बल्क लीटर)
शराब वर्ष 2024-25 2025-26 घट/बढ प्रतिशत
देशी दारु 2,65,60,723.60 2,72,35,119 6,74,395.40 2.54
विदेशी शराब 85,30,674 83,15,863 -2,14,811 -2.52
बीयर 78,55,913.20 87,87,675.70 9,31,763 11.86
वाइन 1,06,984 1,49,060 42076 39.33





