55 तडीपारों की सूची जारी
अमरावती में देखते ही डायल करें 112

* शहर पुलिस आयुक्तालय का आवाहन
अमरावती / दि. 21- पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र से अपराधिक रिकार्ड के कारण जिला बदर (तडीपार) किए गये 55 गुंडों की सूची जारी की गई है. इन तडीपारों को शहरी हद में देखते ही 112 और पुलिस नियंत्रक कक्ष के नंबर पर सूचित करने का आवाहन आयुक्तालय ने किया है.
पुलिस ने बताया कि आगामी गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव और मनपा चुनाव को देखते हुए उपरोक्त तडीपार छिपकर अपराधिक कार्रवाई करने की आशंका है. ऐेसे में पुलिस अपनी प्रतिबंधक कार्रवाई जारी रखे हुए हैं. शहरवासियों से भी आवाहन किया जाता है कि तडीपारों को बारे में पक्की सूचना मिलने पर वे अपराध शाखा से फोन नंबर 7972478500 अथवा नियंत्रण कक्ष क्रमांक 0721- 2551000 से तुरंत संपर्क कर सकते हैं.
तडीपार आरोपियों में यह शामिल है-





