ईवीएम स्ट्राँग रूम का सीधा प्रसारण करें

नांदगांव में शिवसेना-राष्ट्रवादी ने चुनाव आयोग से की मांग

नांदगांव खंडेश्वर/दि.5 – मतदान के ईवीएम के स्ट्राँग रूम का एलईडी स्क्रिन पर सीधा प्रसारण किया जाए और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उक्त स्थान पर निरीक्षण करने की अनुमति दी जाए, यह मांग शिवसेना ठाकरे गुट व राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गुट के उम्मीदवारों ने प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में स्थानीय चुनाव निर्णय अधिकारी व चुनाव आयोग से ज्ञापन द्वारा की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, राज्य में 2 दिसंबर को नगरपरिषद, नगरपंचायत के चुनाव हुए. तथा 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित करने संबंधी चुनाव आयोग का परिपत्र जारी हुआ था, लेकिन राज्य में कुछ नगर परिषद में महिला आरक्षण में गडबडी होने से नागपूर खंडपीठ ने यह चुनाव स्थगित करते हुए राज्य में संपन्न हुए चुनाव के नतीजे 21 दिसंबर को घोषित करने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद कुछ स्थानों पर ईवीएम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. 20 दिनों तक स्ट्राँग रुम की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न निर्माण हुआ है. इसलिए इन स्थानों पर स्ट्राँग रूम की देखरेख का सीधा लाइव एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण किया जाए और उम्मीदवार अथवा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को निरीक्षण करने की अनुमति दी जाए तथा यहां की सुरक्षा बढाई जाए, यह मांग ज्ञापन द्वारा शिवसेना राष्ट्रवादी के उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग व स्थानीय चुनाव निर्णय अधिकारी से की है. इस समय प्रकाश मारोटकर, अमोल शिरभाते, निलेश इखार, प्राप्ती मारोटकर, अनिता भंडारे, कांताबाई लोमटे, जयश्री सुहागपुरे, वनिता कालपांडे, वासुदेव लोखंडे, शेख जमिर, शेख राहील, रवि ठाकूर, प्रकाश ब्राम्हणवाडे, शेख शारुख, शेख सलमान, सुमित लोमटे, शुभम रावेकर, अक्षय मुके उपस्थित थे.

Back to top button