कर्जमाफी डेढ वर्ष में
विधायक परिणय फुके का ऐलान

भंडारा/ दि. 27- प्रदेश की आर्थिक स्थिति फिलहाल डगमगाई है. सरकार किसानों का कर्ज अगले डेढ वर्ष में माफी की घोषणा करेगी. यह जानकारी बीजेपी विधायक परिणय फुके ने दी. उन्होंने बताया कि घोषणापत्र 5 वर्ष के लिए रहता है. इसलिए किसानों को दिया गया वचन महायुति सरकार जरूर पूर्ण करेगी. फुके ने पूर्व विधायक बच्चू कडू का आक्रमक आंदोलन की भूमिका गलत रहने की बात कही. फुके ने कहा कि बच्चू भाउ मंत्री रहे हैं. उनसे इस प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा नहीं है. हमेशा स्टंट और लोगों को परेशान करना गलत रहने की बात फुके ने कही.
फुके ने प्रहार जनशक्ति पार्टी के नेता बच्चू कडू द्बारा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को ओछे शब्द कहने पर भी एतराज जताया और कहा कि फडणवीस ने सदैव किसान हित में बडे निर्णय किए. निर्णयों को क्रियान्वित भी किया. फुके को मुख्यमंत्री के बेहद करीबी विधायकों में से माना जाता है. उन्होंने जमकर सीएम का पक्ष लिया और बताया कि राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कल सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री के साथ इस विषय पर चर्चा करने बैठक आहुत की है. बैठक परिणामकारक रहने का दावा भी उन्होंने किया है. उधर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने नागपुर में मोर्चा निकाला. जिस पर फुके ने कहा कि कांग्रेस नेता अभी हडबडी के हालत में है.





