कल अंबानगरी पधार रहे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

श्री गणेशदास राठी समिति का अमृत महोत्सव

* राठी विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ
अमरावती /दि.2 सर्वोच्च संवैधानिक पदों में शामिल देश की लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला कल 3 जनवरी को अंबानगरी पधार रहे हैं. वे श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अमृत महोत्सव समारोह में उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे. समारोह में अयोध्या के श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य गोविंद देव गिरि जी कार्यक्रम के उद्घाटक होंगे. इस समय मंच पर संस्थाध्यक्ष वसंतबाबू मालपानी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. समारोह में स्मरणिका ‘अमृत कलश’ का विमोचन मान्यवरों के हस्ते किया जाएगा. श्री गणेशदास राठी विद्यालय परिसर में बनाए गए भव्य पंडाल में समिति के तीन दिवसीय अमृत महोत्सव के विभिन्न सत्र होने जा रहे हैं.
* नागपुर से बाय रोड आएंगे अध्यक्ष
आयोजकों की ओर से बताया गया कि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल सबेरे विमान से नागपुर पहुंचेंगे. वहां से बाय कार उनका अमरावती आगमन होगा. पूर्वान्ह 11.30 बजे उनके समारोह में अध्यक्ष के रुप में उपस्थित रहने का नियोजन है. वहीं अयोध्या श्रीराम जन्म भूमि न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य गोविंद देव गिरि जी के आज शाम अमरावती आने की संभावना है.
* तीन दिवसीय आयोजन, प्रेरक चर्चासत्र
75 वर्ष पूर्व स्थापित श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अमृत महोत्सव में कल संध्या का सत्र सायं. 5 बजे से रहेगा. जिसमें शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर प्रमुख अतिथि होंगे. उनके हस्ते संस्था के पूर्व प्राचार्य, प्राध्यापक, अध्यापक और कर्मचारियों का सत्कार किया जाएगा. उसी प्रकार उद्घाटन सत्र में भी संस्था के सभी भूतपूर्व अध्यक्ष एवं सचिव परिवार का सत्कार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं पूज्य गोविंद देव गिरि जी महाराज के करकमलों द्वारा होगा.

Back to top button