दिन दहाडे बंदूक की नोक पर आभूषण लूटे

यवतमाल/ दि.1– दिन दहाडे घर में घुसकर अकेली महिला से दो आरोपियों ने बंदूक की नोक पर सोने के आभूषण लूट लिए. यह घटना सोमवार 30 जून को दोपहर 2 बजे के दौरान शहर के धामणगांव रोड पर मासोली क्षेत्र में हुई. लूटेरे भागने के बाद संबंधित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
जानकारी के मुताबिक मासोली के गजानन नगरी भाग-2 में प्राची अमोल गुल्हाने का घर है. प्राची घर में अकेली थी. यह परिसर सुनसान होने से फायदा उठाकर दुपहिया पर आए दो युवक गुल्हाने के घर के पास पहुंचे. एक युवक घर के बाहर खडा रहा. जबकि दूसरा घर में घुसा और महिला से बंदूक की नोक पर पैसे और आभूषण मांगे. भयभीत होकर प्राची ने घर में से 12 हजार रूपए मूल्य के सोने के आभूषण निकालकर आरोपियों को दे दिए. आरोपियों के भागने के बाद प्राची ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

Back to top button