लॉर्ड बुद्ध सर्किट मोटरसाइकिल एक्सपेडिशन का शहर मे आगमन

शहर में गर्मजोशी से किया स्वागत

अमरावती/दि.25 – द हार्टफुलनेस ट्राई- नेशन सर्विजेस लॉर्ड बुद्ध सर्किट मोटरसाइकिल एक्सपेडिशन का शनिवार को शहर में आगमन हुआ .इस अभियान में शामिल सदस्यो का शहर के पंचवटी चौक पर गर्मजोशी से स्वागत किेया गया. उसके पश्चात इर्विन चौक पर सभी ने भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया. ‘भारत माता की जय’, ‘वंन्दे मातरम’ के जय घोष से परिसर गुंज उठा.
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, जिले के सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, समाज सेवी लप्पी सेठ जाजोदिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, निवासी उपजिलाधिाकरी अनिल भटकर, तहसीलदार विजय लोखंडे, सहित शहर केे गणमान्य उपस्थित थे. इस अभियान में ब्रिगेडियर दिपक गौर, कर्नल डॉ. राजेश अढाउ, लेफ्टिनेंट कर्नल नीलेश तिवारी, विशाल चोपडा, विशाल प्रसाद, वी.पी. भट, सजित डाफा, अभिषेक गौतम, रितेश चंदन, तथा रैली के संयोजन में राहुल पाटिल, मनीषा दत्ता, शक्ति हेमंत विशेष योगदान दिया.
संपूर्ण दक्षिण -एशिया में भगवान बुद्ध के शांती संदेश का प्रसार करने ओैर शांती स्थापीत करने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है. रक्षा मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस अभियान के तहत नेपाल, भारत और श्रीलंका के पवित्र बौद्ध स्थलो की यात्रा की जा रही है. इस अभियान का पहला चरण नागपुर स्थित दीक्षा भूमि से आरंभ हुआ. यह मोटरसाइकिल रैली अमरावती, यवतमाल, तेलंगना, आंध्रप्रदेश और बैंगलोर होते हुए लगभग 5,600 कि.मी. की दुरी तय करेंगी. रविवार को सुबह रैली बडनेरा पहुंची यहां रेैली का स्वागत किया गया. जिसके बाद रैली यवतमाल के लिए रवाना हुई.

श्री हव्याप्र मंडल ने किया स्वागत
मोटरसाइकिल रैली मे शामिल भारतीय सेना के अधिकारियों का श्री हव्याप्र मंडल द्वारा स्वागत सत्कार किया गया. इस अवसर पर सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, समाजसेवी लप्पी सेठ जाजोदिया, हव्याप्र मंडल,की सचिव डॉ. माधुरी चेडंके, भंतेजी सारिपुत्र सहित हव्याप्र मंडल मे अध्यनरत छात्र छात्राए उपस्थित थे. इस दौरान डॉ. अनिल बोंडे ने हव्याप्र मंडल के स्वातंत्रता से पूर्व के इतिहास , विविध खेल पाठ्यक्रमो, यहां के खिलाडियों की उपलब्धियां, खेल के क्षेत्र में मिले सम्मान तथा देशभर से शिक्षा प्राप्त करने आए विद्यार्थियों की जानकारी देते हुए मंडल के कार्यो ेकी सराहना की वहीं मंडल की सचिव डॉ माधुरी चेडंके ने संस्था की प्रगती, खेल गतिविधियों और राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रो द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी. डॉ. कमलताई गवई ने तथागत गौतम बुद्ध का शािंत संदेश जन-जन तक पहुंचाने वाले अभियान और इस में शामिल अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. कर्नल डॉ अढाउ ने कारगिल युद्ध की स्मृतियों को सांझा करते हुए भारतीय सैनिको कि वीरता और देशीभक्ति पर प्रकाश डाला. ओैर उन्हेंने उपस्थित विद्यार्थियों से देश की सेवा हेतु आगे आने व भारतीय सेना से जुडने का आवाहन किया.

Back to top button