गोठे में आग लगकर 1 लाख का नुकसान

कृषि सामग्री समेत सोयाबीन व कुटार भूसा जलकर खाक

बुलढाणा/ दि. 24- मेहकर तहसील के मादणी गांव में कल दोपहर गोठे में आग लगने के कारण कृषि सामग्री समेत सोयाबीन, कुटार, भूसा, मवेशियों का चारा जलकर खाक हो गया. गांववासियों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया. जिससे बडा अनर्थ टल गया.
मादणी निवासी इंदिराबाई कुशीबा मेटांगले ने घर के सामने एक गोठा बना रखा था . उस गोठे में खेतोपयोगी सामग्री, इंधन लकडी, कुटार, चारा भर रखा था. कल 23 अप्रैल की दोपहर गोठे में अचानक आग लग गई. आग की लपटे उठती देख आस पडोस के लोग उस ओर दौडे लोगों को बचाओं के लिए जो साधन मिला. उसी से आग बुझाना शुरू किया. बोअरवेल शुरू कर कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. जिससे परिसर में होनेवाली बडी हानि टली. इस आग में शाम को करीब 1 लाख रूपए का नुकसान हुआ है.

Back to top button