धामणगांव, धारणी, वरूड, शे.घाट में कमल खिलने के आसार
अचलपुर, दर्यापुर, चांदुर बाजार में त्रिकोणीय टक्कर

* मतदान में वोटर्स के रूझान
* चांदुर रेलवे में बीजेपी और विश्वकर्मा में टफ फाइट
* अचलपुर में भी भाजपा और कांग्रेस में जोरदार मुकाबला
* नांदगांव, मोर्शी में मशाल रोक रही कमल की राह
अमरावती/ दि. 2- जिले की 11 नगर परिषद और पंचायतों के आम चुनाव में आज दोपहर समाचार लिखे जाने तक जहां मतदान का प्रतिशत आशाजनक दिखाई दे रहा था. वहीं मतदाताओं का रूझान अधिकांश पालिका में नगराध्यक्ष से लेकर नगरसेवक तक चयन में कमल का फूल को पसंद किए जाने की जानकारी मिल रही थी. विभिन्न संवाददाताओं और जानकारों से मिली खबरों व ट्रेंड्स के मुताबिक धामणगांव, धारणी, शेंदुरजना घाट और वरूड में भाजपा की स्थिति क्लीयर हैं. वहीं दर्यापुर, चांदुर बाजारा, अचलपुर में त्रिकोणीय मुकाबले के साथ प्रहार, कांग्रेस एवं बीजेपी की जोरदार टक्कर हो सकती है. चांदुर रेलवे में आपलं चांदुर की टीवी एवं बीजेपी के कमल में टफ फाइट बताई जा रही थी. यह रूझान प्रत्यक्ष मतदान दौरान के रहने से इन ट्रेंडस पर जानकार भरोसा कर रहे हैं. उधर भारतीय जनता पार्टी को नांदगांव खंडेश्वर एवं मोर्शी में शिवसेना उबाठा के नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार कडी टक्कर देने के दावे सूत्र कर रहे थे. फिर भी देखा गया कि जिले की अधिकांश पालिका और पंचायतों में बीजेपी के नगराध्यक्ष चुनकर आने की संभावना आज वोटिंग दौरान अधिकांश ने व्यक्त की.
अचलपुर में बीजेपी और कांग्रेस में टफ
अचलपुर से प्राप्त संकेतों के अनुसार नगराध्यक्ष पद के लिए जोरदार रस्साकशी भाजपा और कांग्रेस में चल रही है. यहां 7 उम्मीदवार मैदान में है. बीजेपी की रूपाली माथने एवं कांग्रेस की नूरस सबहा ऐहतेशाम के बीच ही कांटे की टक्कर बताई जा रही है. शिवसेना उबाठा ने यहां राधिका घोटकर एवं बच्चू कडू के प्रहार ने सारिका पिंपले को मैदान में उतारा है. अचलपुर जिले की एकमात्र अ श्रेणी पालिका होने के साथ बीजेपी के विधायक प्रवीण तायडे एवं प्रहार नेता बच्चू कडू के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव बना है. दोपहर तक प्राप्त आंकडों के अनुसार वहां 34 हजार से अधिक वोटर्स ने मतदान किया था. वहां करीब 1 लाख वोटर्स है.
दर्यापुर में त्रिकोणीय
वोटिंग के रूझान पर यकीन करें तो दर्यापुर में बीजेपी की नलिनी भारसाकले, कांग्रेस की मंदाकिनी भारसाकले, शिवसेना शिंदे गट के प्रदीप मलिये के बीच त्रिकोणीय टक्कर हो रही है. वोटर्स अपने मन की थाह नहीं लेने दे रहा. दर्यापुर कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है. सांसद बलवंत वानखडे यहीं के मूल निवासी और पूर्व विधायक रहे हैं. यहां भी 7 प्रत्याशी मैदान में होने से वोटर्स का रूझान बंटा हुआ दिखाई दे रहा है. शिवसेना उबाठा ने भावना भूतडा गावंडे, एमआयएम ने मरछिया अदनान, प्रहार ने दिपाली ढोले एवं राष्ट्रवादी शरद पवार ने एजाज अहमद को मैदान में उतारा है. दर्यापुर में 12 प्रभागों से 25 नगरसेवक चुने जाने हैं. कुल 115 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया.
चांदुर बाजार भी इसी राह पर
चांदुर बाजार में भी देखा जाए तो नगराध्यक्ष की पांच मजबूत प्रत्याशी भाजपा के कांता अहीर, कांग्रेस से फरहान तबस्सूम, शिवसेना उबाठा से सरोज चौधरी, प्रहार से मनीषा नांगलिया, राष्ट्रवादी अजीत पवार से फातिमा बानो अ. सलीम है. किंतु चर्चा के मुताबिक और वोटिंग के ट्रेंड्स पर यकीन करें तो बीजेपी की कांता अहीर, प्रहार की मनीषा नांगलिया एवं कांग्रेस की फरहान तबस्सुम के बीच फाइट बताई जा रही है. त्रिकोणीय टक्कर देखने मिल रही है. यहां 10 प्रभागों से 20 सदस्य चुने जाने हैं. नगराध्यक्ष पद के 5 और नगरसेवक पद के 92 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. दोपहर तक 6137 वोटर्स ने अपने वोट कास्ट किए थे.
चांदुर रेलवे में कांग्रेस तीसरे नंबर पर
कभी कांग्रेस का गढ रहा चांदुर रेलवे के पालिका चुनाव में नगराध्यक्ष की सीधी टक्कर होने के आसार मतदान दौरान वोटर्स से बातचीत के आधार पर व्यक्त किए गये. यहां बीजेपी की स्वाति शेटे एवं आपलं चांदुर पैनल की प्रियंका नीलेश विश्वकर्मा के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान मंगलवार दोपहर वोटिंग के समय व्यक्त किया गया. प्रत्यक्ष वोटिंग दौरान जो संकेत आए है. उसके अनुसार का्रंगेस की पूनम सूर्यवंशी तीसरे स्थान तक रहने की संभावना है. चांदुर रेलवे में 10 प्रभागों से 20 नगर सेवक चुने जाने हैं. आज वोटर्स ने 89 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया. कोर्ट के ऑडर्स के कारण अब ईवीएम 19 दिनों बाद 21 दिसंबर को खोली जायेगी. चांदुर रेलवे में अनेक वोटर्स ने मतदान पश्चात संकेत दिया कि प्रियंका विश्वकर्मा और स्वाति मेेटे में ही भिडंत है.
धामणगांव में खिलेगा कमल
धामणगांव रेलवे में नगराध्यक्ष के साथ साथ नगरसेवक पदों पर भी भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है. प्रत्यक्ष वोटिंग के रूझान से भी स्पष्ट हुआ है कि यहां बीजेपी की डॉ. अर्चना रोठे अडसड नई नगराध्यक्ष बन सकती है. इतना ही नहीं तो उनके साथ अधिकांश पार्टी नगर सेवक चुने जायेंगे. कांग्रेस ने यहां वर्षा देशमुख को उतारा है. उम्मीदवारों की बात करें तो 21 पदों के लिए नगरसेवक बनने 42 प्रत्याशी मैदान में है. यहां दोपहर तक धामणगांव में 6554 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था. ठंड के बावजूद सबेरे से बूथों पर कतारें लगी थी. इतना जरूर है कि अधिकांश लोग बीजेपी का जोर बता रहे थे. वरुड में बीजेपी के चान्स बने वरुड नगर परिषद के आम चुनाव में नगराध्यक्ष पद की बात करें, तो आज प्रत्यक्ष मतदान दौरान बीजेपी के ईश्वर सलामे के फेवर में माहौल नजर आया. यहां नगराध्यक्ष बनने 9 प्रत्याशी मैदान में है. यहां शुरु चर्चा में कहा गया कि, बीजेपी के सलामे और राष्ट्रवादी अजीत पवार की चेतना बेलसरे में टक्कर बताई जा रही थी. किंतु पूर्व विधायक देवेंद्र भुयार की गत रात जारी हुई वीडियो क्लीप के बाद आज सबेरे से माहौल तेजी से बदला. अब वातावरण बीजेपी नगराध्यक्ष उम्मीदवार सलामे के लिए बनने का दावा किया जा रहा है. मैदान में शिवसेना शिंदे गट के सुनील तुमराम, राष्ट्रवादी शरद पवार के प्रशांत धुर्वे, प्रहार सीमा सयाम भी प्रमुख उम्मीदवार है. 4 अपक्षों ने खम ठोंकी है. प्रभागों की बात करे तो 26 नगरसेवक चुने जाने है. 108 नगरसेवक पद उम्मीदवारों का भाग्य अगले 19 दिनों हेतु ईवीएम में कैद हो गया. वरुड में दोपहर तक 14,812 वोटर्स ने मतदान किया था.
* धारणी में बीजेपी
धारणी नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी के नगराध्यक्ष प्रत्याशी सुनील चौथमल और कांग्रेस के राजकिशोर मालवीय के बीच टक्कर होने के संकेत आज दोपहर मतदान के रुझान से बताए जा रहे थे. फिर भी चौथमल के हाथ धारणी की बागडौर रहने के संकेत है. मैदान में प्रहार के साथ युवा स्वाभिमान, शिवसेना शिंदे गट के भी उम्मीदवार है. 18 सदस्यों के लिए 58 प्रत्याशी मैदान में उतरे है. दोपहर तक 4045 वोटर्स ने वोट डाले थे.
* चिखलदरा में सोमवंशी कायम!
चिखलदरा हील स्टेशन की राजनीतिक लडाई में बीजेपीवासी हुए पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी के चान्स बताए जा रहे थे. यहां भाजपा के सोमवंशी का मुकाबला कांग्रेस के शेख अब्दुल और प्रहार की सविता गावंडे से है. पालिका में 20 सदस्य चुने जाने है. दोपहर तक 54 प्रतिशत वोटिंग हो चुका था. ठंड के बावजूद चिखलदरावासियों ने वोटिंग में सुबह से ही उत्साह बताया था, जो बीजेपी के फेवर में बताया जा रहा था.
* मोर्शी में कडी टक्कर
मोर्शी के नगराध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की रेश्मा उमाले एवं शिवसेना शिंदे गट की प्रतीक्षा गुल्हाने के बीच सीधी और कडी टक्कर का दावा दोपहर को जानकार कर रहे थे. वहां कांग्रेस ने दीपाली भडांगे, बसपा ने फरजानाबी हैदर शाह को मैदान में उतारा है. 24 नगरसेवकों के लिए 128 उम्मीदवार मैदान में है. मंगलवार शाम सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. ईवीएम मोर्शी पालिका परिसर में बनाए गए स्ट्राँगरुम में सुरक्षित रखी जाएगी.
* नांदगांव खंडेश्वर में बीजेपी और ठाकरे सेना में टक्कर
नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत में बीजेपी द्वारा नामांकन आखरी दिन किए गए बडे उलटफेर के कारण यहां कांग्रेस और राकांपा तथा माकपा दरकिनार होने के संकेत मिल रहे थे. बीजेपी की स्वाती पाठक तथा शिवसेना उद्धव ठाकरे की प्राप्ति मारोडकर के बीच टक्कर बताई जा रही थी. नगराध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में होने के बावजूद कमल और मशाल में रोचक मुकाबला बताया जा रहा था. यहां 17 नगरसेवक पदों के लिए 73 प्रत्याशी मैदान में है.





