अनैतिक संबंध से प्रेमी ने की पति की हत्या
घर में घुसकर चाकू से किया था सपासप वार

वर्धा/दि.17-हिंगणघाट के आरोपी प्रेमी ने घर में घुसकर 34 वर्षीय युवक पर चाकू से वार कर हत्या करने की घटना रविवार की रात वर्धा में हुई. अनैतिक संबंध के चलते यह हत्या की गई. घटना के बाद आरोपी फरार हुआ था. मृतक की पत्नी मायके जाने के बाद हिंगणघाट के सचिन पाराशर ने उसके साथ संबंध बनाया था. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी प्रेमी सचिन पाराशर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. अदालत ने उसे पांच दिन की कस्टडी में रखा.
वर्धा के त्रिमुर्ति नगर क्षेत्र में रहने वाले नीलेश सुधाकर वांढरे (34) का विवाह 10 साल पहले अल्लीपुर की युवति के साथ हुआ था. मामूली कारण से पति-पत्नी में विवाद होने से पत्नी मायके जाती थी. इस दौरान वह हिंगणघाट में अपनी बहन के पास जाने से उसकी सचिन पाराशर (तिलक वॉर्ड हिंगणघाट) के साथ पहचान होकर प्रेमसंबंध बना. मायके वालों ने उसे समझाने के बाद वह अपने पति के साथ रहने लगी. लेकिन उसकी फोन पर प्रेमी के साथ बातचीत शुरु थी. जिसके कारण पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. इतना ही नहीं तो आरोपी प्रेमी बातचीत करने के लिए मृतक की पत्नी पर दबाव डाल रहा था. ऐसे में 11 अक्टूबर को सचिन ने मृतक नीलेश के घर जाकर उसके धमकी भी दी थी. इसके बाद 13 अक्टूबर को भी सचिन ने नीलेश को मारने की धमकी दी थी. नीलेश की पत्नी मायके से घर आने के बाद पति-पत्नी व बच्चे महाप्रसाद लेने के लिए बाहर निकले. वे जब लौटकर आए तो आरोपी सचिन पाराशर ने उनके घर में प्रवेश किया और तेज हथियार ने वार कर नीलेश की हत्या कर दी. घटना के समय मृत नीलेश की पत्नी ने चिल्लापुकार नहीं किया, कुछ समय बाद उसने चिल्लापुकार की. घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर के पुलिस घटनास्थल पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गया था.





