लखनऊ धर्मांतरण प्रकरण : एटीएस की नागपुर में कार्रवाई, एक गिरफ्तार

नागपुर/दि.17 – उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित जमालुद्दीन उर्फ छांगूर बाबा धर्मांतरण प्रकरण में शनिवार सुबह बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने नागपुर में तलाशी अभियान चलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आतंकवाद विरोधी विशेष न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर एटीएस की टीम ने पांचपावली पुलिस की मदद से आशीनगर इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. गिरफ्तारी को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है. सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति जमालुद्दीन उर्फ छांगूर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के साथ काम करने वाला सह-आरोपी है, जिन्हें पहले ही इस प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है.
पता चला है कि, एटीएस ने शुक्रवार को पांचपावली थाना क्षेत्र के आशीनगर स्थित गोसिया मस्जिद के पास एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. चूंकि वह छांगूर बाबा धर्मांतरण मामले में सह-आरोपी बताया जा रहा है, इसलिए एटीएस के सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल विशेष न्यायालय का गिरफ्तारी वारंट लेकर पांचपावली थाने पहुंचे और स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
* मुंबई में अंगूठियां बेचता था छांगूर बाबा
एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया छांगूर बाबा पहले मुंबई में एक दरगाह के सामने अंगूठियां बेचा करता था. अल्प समय में ही वह खाड़ी देशों में हिंदुओं का इस्लाम में धर्मांतरण कराने वाली संस्थाओं के संपर्क में आ गया. इसके बाद उसने बलरामपुर में अवैध रूप से धर्म परिवर्तन की गतिविधियां शुरू की. जांच में सामने आया है कि छांगूर बाबा ने 1,500 से अधिक हिंदू लड़कियों का अवैध रूप से धर्मांतरण कराया. एटीएस इस मामले में पीड़ितों की तलाश कर रही है. बलरामपुर पहुंचने से पहले उसने महाराष्ट्र से लेकर दुबई तक अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया था. महाराष्ट्र में भी बड़ी संख्या में धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी सामने आई है. छांगूर बाबा के रिश्तेदार और अनुयायी हिंदुओं को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने वाले कार्यक्रम आयोजित करते थे. ऐसा ही एक कार्यक्रम नागपुर में भी आयोजित होने की सूचना एटीएस को मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाकर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया.

Back to top button