मैक्टेप इंडिया को राष्ट्रीय स्तर पर रनर-अप का सम्मान
वित्तिय सशक्तिकरण में अमरावती से राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान

अमरावतीदि.8 – मैक्टेप इंडिया यानि एमएसीटीईपी इंडिया को इस वर्ष पूरे भारत के 8,000 से अधिक बिज़नेस पार्टनर्स में से रनर-अप चुना गया है. यह इस वित्तिय संस्था सहित अमरावती शहर व जिले के लिए गौरववाली बात रही. क्योंकि दृढ संकल्प, दूरदृष्टि व ग्राहक केंद्रीत मूल्यों का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अमरावती शहर में स्थापित मैक्टेप इंडिया आज एक वित्तिय सेवा फ्रेंचाईसी के तौर पर भारत के निवेश परिदृश्य में एक विश्वसनीय नाम बन चुकी है. साथ ही मैक्टेप इंडिया ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए वित्तिय साक्षरता व शेयर बाजार शिक्षा के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक की अटूट प्रतिबद्धता के साथ निवेश उत्पादों की प्रतिस्पर्धी दुनिया में अपने ग्राहकों का विश्वास भी हासिल किया है और संस्था के ग्राहकों और सहयोगियों के निरंतर विश्वास एवं समर्थन के कारण आज संस्था ने यह विशेष उपलब्धि हासिल की है.
मैक्टेप इंडिया के संस्थापक सर्वेश चौधरी व चंद्रजीत पाचघरे द्वारा स्थापित मैक्टेप इंडिया ने हमेशा ही आम निवेशकों के लिए बाजार की जटीलताओं को सरल बनाने पर ध्यान केंद्रीत किया और इसका मुख्य उद्देश सूचना साझा कर ज्ञान प्रबंधन करते हुए हजारों ग्राहकों को उनके वित्तिय निर्णयो में आत्मविश्वास न समझ प्रदान करने हेतु सहायता का देने का रहा है. युवा और उत्साही उद्यमियों की टीम के रूप में एमएसीटीईपी इंडिया केवल व्यवसायिक लक्ष्य पर नहीं, बल्कि ज्ञान और शिक्षा पर अधिक ध्यान देती है. संस्था केवल सेबी द्वारा अनुमोदित निवेश उत्पाद ही उपलब्ध कराती है, साथ ही उनके उद्देश्य, जोखिम और रणनीति को विस्तार से समझाकर ग्राहकों को स्वतंत्र व सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाती है.
इस बारे में जानकारी देते हुए मैक्टेप इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि, ग्राहकों को वित्तिय क्षेत्र व निवेश के बारे में शिक्षित करते हुए उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान करने पर ही ग्राहक एक सशक्त निवेशक बनता है. ऐसे में मैक्टेप इंडिया हमेशा ही ग्राहकों को शिक्षित करने पर जोर देता आया है. यह वजह है कि, मैक्टेप इंडिया को वर्ष 2024-25 में निवेश उत्पादों में निरंतरता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रनरअप के तौर पर सम्मानित किया गया. ऐसे में संस्था का मानना है कि पारदर्शी ज्ञान-विनिमय से ही सशक्तिकरण संभव है और वित्तीय समझ को ईमानदारी के साथ, बिना किसी अस्पष्टता के साझा किया जाना चाहिए. एमएसीटीईपी इंडिया ने इस सफलता के लिए सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया है और आगे भी वित्तीय शिक्षा की इस यात्रा को जारी रखने का संकल्प दोहराया है.





