कॉलेज छात्रा को बनाया गर्भवती

साडी की दुकान में हुई थी पहचान

* मां ले गई अस्पताल तब फूटा भांडा
अमरावती/ दि. 9 – कॉलेज छात्राओं को बहलाकर उनके साथ प्रेम संबंध स्थापित किए जा रहे हैं. एक के बाद एक प्रकरण जिले में उजागर हो रहे हैं. दो रोज पहले अपनी बेटी को पेट दर्द के कारण पीडीएमएमसी अस्पताल ले गई मां ने सिर पीट लिया. जब डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी बेटी गर्भवती है. इतना ही नहीं उसके गर्भ को 30 सप्ताह हो चुके हैं. तुरंत गाडगे नगर थाने में शिकायत दी गई.् पुलिस ने पोक्सो और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को नामजद किया है. उप निरीक्षक रत्न पारखी आगे जांच कर रहे हैं.
शिकायत में छात्रा ने बताया कि बीजीलैंड की साडी की दुकान में काम करते समय उसकी युवक से पहचान हुई थी. फोन पर बातचीत होती. आरोपी ने उसे शारीरिक सुख की मांग की. उसे ठुकरा दिया. किंतु जब वह कॉलेज में अपनी बहन के साथ एडमिशन फार्म भरने गई जब आरोपी ने उसे फोन किया और उसे अपने मित्र के कमरे पर ले गया. वहां उससे रेप किया. फिर जब उसे गर्भवती होने का अहसास हुआ तो उसने आरोपी को फोन करना चाहा. उसका फोन रिसीव नहीं किया. अब उसे ब्लॉक कर दिया. गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (2), (आय), 64 (1), 65, 75 (2), पोक्सो की धारा 3,4, 11, 12 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button