वीडियो कॉल किया और निकाले न्यूड फोटो

वायरल करने की दी धमकी

* सांगली के युवक पर मामला दर्ज
अमरावती/दि.17 – सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान होने के बाद युवक और युवती एक दूसरे से बातचीत करने लगे. एक दिन युवक ने उसे वॉट्सअ‍ॅप पर वीडियो कॉल किया और बातचीत करते हुए उसे मजबुर किया. ऐसा 2 से 3 दफा हुआ. लेकिन उस वीडियो कॉल पर उस समय के उसने स्क्रीनशॉट निकाल लिए. पश्चात यह स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी देते हुए उसका विनयभंग किया. वलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 से 15 सितंबर के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में वलगांव पुलिस ने पीडित 17 वर्षीय युवती की शिकायत पर संदिग्ध सांगली निवासी क्रिष्णा मोहिते (32) के खिलाफ विनयभंग व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शिकायत के मुताबिक 4 सितंबर को माता-पिता और घर के अन्य सदस्य खेत में काम करने के लिए गए थे. इस कारण 17 वर्षीय नाबालिग युवती घर में अकेली ही थी. उस समय आरोपी ने उसे वॉट्सअ‍ॅप पर वीडियो कॉल किया. बातचीत करते हएु वह युवक के बहकावे में आ गई और उसे मजबूर किया. ऐसा 2 से 3 दफा हुआ. कुछ दिनों बाद फोन पर बातचीत करते हुए उसकी आयु 25 नहीं बल्कि 32 साल की रहने का पीडिता को पता चला. इस कारण उसने बातचीत कम कर दी. लेकिन पश्चात युवक उसे लगातार मैसेज कर बातचीत करने के लिए दबाव डाल रहा था. इस कारण कुछ दिनों तक उसने युवक का फोन ब्लॉक कर दिया था. उसने दूसरे नंबर से युवती के साथ संपर्क करने का प्रयास किया. फिर भी वह बातचीत नहीं कर रही थी. इसके बावजूद वह किसी न किसी तरीके से युवती का ऑनलाइन पीछा करता रहने का आरोप शिकायत में किया गया है.

* इस कारण दी धमकी
आरोपी ने बातचीत न करने पर युवती को निकाले हुए निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी 2 दिन पूर्व दी, ऐसा नाबालिग युवती ने अपनी शिकायत में कहां है. युवक के साथ कभी प्रत्यक्ष भेंट नहीं हुई है. लेकिन उसे सामने लाया गया तो वह उसे पहचान सकती है, ऐसा पीडिता ने कहा है. इस प्रकरण की जांच वलगांव की पुलिस उपनिरीक्षक भारती मामनकर कर रही है.

Back to top button