माधवी मंगरुलकर व दिनेश देशमुख को दी सेवानिवृत्ति पर बिदाई
श्री समर्थ शिक्षण संस्था का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – श्री समर्थ माध्यमिक व उच्चमाध्यमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका माधवी मंगरुलकर व शाला के पर्यवेक्षक दिनेश देशमुख ३१ अगस्त को अपनी सेवा से मुक्त हुए थे. शिक्षण संस्था तथा शाला के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारी द्वारा दोनो का सत्कार कर उन्हें भावभिनी बिदाई दी गई. बिदाई समारोह की अध्यक्षता डॉ. विनोद कोलवाडकर ने की थी तथा मंच पर संस्था के उपाध्यक्ष प्रा. मोहन पुरोहित, सचिव देवदत्त बोधनकर, वरिष्ठ मार्गदर्शक प्रा. वडोदकर, रमेशपंत डांगे, संदीप गोडबोले, नवनियुक्त मुख्याध्यापिका वीणा कारणकर, सत्कार मूर्ति माधवी मंगरुलकर, दिनेश देशमुख, दीपक मंगरुलकर, संगीता देशमुख, नारायण लढ्ढा, विद्यालय की मुख्याध्यापिका लीला झंवर, शिक्षक संघर्ष संगठना की संगीता शिंदे, शाला के पूर्व मुख्यध्यापक दिलीप फाले उपस्थित थे.
सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके पश्चात समर्थ शिक्षण संस्था और शाला की ओर से माधवी मंगरुलकर व दिनेश देशमुख की शॉल,श्रीफल और चांदी की भेटवस्तु देकर सत्कार किया गया. तथा शारीरिक शिक्षक संगठना ने भी माधवी मंगरुलकर व दिनेश देशमुख का सत्कार किया. उसके पश्चात नवनियुक्त मुख्याध्यापिका वीणा कारणकर सहित धनंजय पाठक, वैशाली मिटकरी, सीमा पेलागडे, प्रीती गोसावी, प्रभावती परिहार, सुवर्णा गणोरकर, दीपश्री देशपांडे, सारिका जोशी, सुप्रिया तायडे, शिल्पा शिरभाते, संगीता शिंदे, लीना झंवर ने बिदाई समारोह में अपने विचार प्रकट किए और अपनी शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन लीना तिवारी ने किया.





