पागल ने दो बच्चीयों को फेंक दिया कुएं में
भुसावल के साकरी गांव की घटना

जलगांव./दि.27- भुसावल के साकरी गांव में आज एक पागल युवक ने कोचिंग के लिए जा रही दो नाबालिग छात्राओं को उठाकर कुएं में फेंक दिया. गांव के लोगों ने कुएं से रस्सी और सीढी की मदद से लडकियों को निकालने का प्रयास शुरु किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम रोहन चौधरी बताया गया है.
जानकारी के अनुसार पीडित लडकियां कक्षा 9 वीं की छात्राएं है. वे मंगलवार सुबह गांव से निजी ट्युशन के लिए जा रही थी. खेत के पास से गुजरते समय देखा कि, रोहन चौधरी वहां छिपकर बैठा है. उसने अचानक सामने आकर दोनों छात्राओं को एक के बाद एक उठाकर कुएं में डाल दिया. लडकियों की चीख सुनकर ग्रामीण दौडे आए, कुएं से किशोरियों को निकालने की कोशिश शुरु की. इस बीच पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. उसने छात्राओं को कुएं में क्यों फेंका, यह विषय समाचार लिखे जाने तक सामने नहीं आया था. युवक मानसिक रुप से असंतुलित रहने की जानकारी दी गई.





