माफिया डॉन अरुण गवली को मिली जमानत
18 साल बाद ‘डैडी’ जेल से बाहर

नागपुर/दि.3 – कुख्यात माफिया सरगना अरुण गवली को नागपुर सेंट्रल जेल से बाहर छोडा गया. इस समय जेल पुलिस ने मीडिया से छुपाते हुए अरुण गवली को जेल के पिछले दरवाजे से बाहर भेजा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मंजूर किए जाने के बाद अरुण गवली को करीब 18 साल के बाद नागपुर की जेल से बाहर आने का मौका मिला. अरुण गवली को मुंबई के शिवसेना पार्षद कमलाकर जामसांडेकर की हत्या मामले में अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जिसके बाद अरुण गवली को नागपुर सेंट्रल जेल में रखा गया था. जहां से सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ ही समय बाद अरुण गवली को छोडा गया.
करीब 18 साल बाद जेल से बाहर आए अरुण गवली को नागपुर पुलिस की कडी सुरक्षा के बीच डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विमानतल पर लाया गया, जहां से अरुण गवली को विमान में सवार होकर मुंबई के लिए रवाना होना है.





